श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आईक्यूएसी एवं विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं को ओजोन परत के महत्व और इसे संरक्षित करने की आवश्यकता को समझाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस का आयोजन किया गया ।
ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेकर ओजोन के क्षरण का कारण बनने वाली हानिकारक सामग्रियों का उपयोग कम करके, इसकी रक्षा करने की शपथ भी ली ।
प्राचार्य डॉ आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि प्रकृति और पर्यावरण के बदलावों को समझकर ही हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी भूमिका अदा कर सकते है।
भौतिक विज्ञान की व्याख्याता कोमल गुप्ता ने छात्राओं को बताया कि विश्व ओजोन दिवस प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य ओजोन परत को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों के उत्पादन और उपभोग को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।
आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर एवं अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने विज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि ये गतिविधियाँ जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के मिशन का अभिन्न अंग है।
कार्यक्रम में विज्ञान विभाग के व्याख्याता पंकज शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, सुनीता कुमारी, हर्षिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही ।