
नात व मनकबत के नज़राने पेश किये जायेंगे। जिसमें देश के मशहुर व मारूफ शोहरा-ए-आफता शायरों के साथ मकामी शोहरा व मासूम बच्चें भी अपने मूनफरीद अंदाज में अकीदत का नजराना पेश करेंगे। दरगाह शरीफ की शाही चौकी के कव्वाल महफिले सिमा कव्वाली में सुफियाना कलाम पेश करेंगे। महमाने खुसूसि हाफिज कारी मौलाना जलालुद्दीन चिश्ती फिरंगी महल, उत्तर प्रदेश। मौलाना मुफ़्ती कारी नुरूलहुदा संत कबीर नगर खलीलाबाद उत्तर प्रदेश। मौलाना मुकर्रम आलम अशरफी, भागलपुर बिहार। साहिबजादा सैयद फराज अहमद चिश्ती साहिबजादा सैयद फरदान चिश्ती, अजमेर पीर सैयद शाकिब मियां चिश्ती अल अजहरी, अजमेर राजस्थान व अन्य वक्ता सिरते पाक पर खिताब फरमायेंगे। इस मुबारक मौके पर दरगाह क्षेत्र को विशेष रोशनी व फूलो से से सजाया जायेगा। आतिबाजी की जायेगी। शादियाने नोबत व शहनाई बजाई जायेगी। बैण्ड वादक सुफियाना कलाम पेश करेंगे। सैयद नसीरूद्दीन चिश्ती एण्ड पार्टी सलातो सलाम पेश करेगी।
फातहा के बाद मुल्क में अमन-चैन खुशहाली, आपसी भाईचारे व कोमी यज्ञ जेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की जायेगी।
कार्यक्रम में सभी धर्म व वर्ग के लोग व शहर के गणमान्य नागरिक व देश के कोने-कोने से आये हुए जायरीन शरीक होंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले व आये हुए सभी मेहमानों का इस्तकबाल किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में लंगर (भण्डारे) का अहतमाम (आयोजन) किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन मिर्जा मोईन अरशदी करेंगे। कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिये हाजी मो. ईकाबल, सैयद दुर्रेज मदनी, शाहनवाज मिर्जा, सैयद अमीन उस्मानी, सैयद हसन अहमद, गुलजार चिश्ती, शकील चिश्ती, सैयद साजीद अली, अली कोसेन मिर्जा, मुनव्वर अली, हाजी फजले अमीन महलशाही, फजले अली उस्मानी, सलमान नियाजी, शहजाद मिर्जा, सैयद अनवर चिश्ती, सलमान खान, फखर खान, कय्यूम खान सहित संस्था के अनेक सदस्य अपनी खिदमत अंजाम देंगे।