अजमेर 14 सितंबर / आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ व उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम की ओर से बोराज तालाब की पाल टूटने से प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री, शिक्षण सामग्री व बिस्तर का वितरण लगातार जारी है। रविवार को भी पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ की और से कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों को राशन सामग्री, शिक्षण सामग्री, कपड़े व बिस्तर वितरण की सेवा की, रविवार तक 300 घरों मेें राशन किट (सुखी रसद सामग्री) वितरित की जा चुकी है तथा जरूरत मंद लोगों को कपड़े, बच्चों की स्टेशनरी व बिस्तर सेट भी वितरित किये गये हैं l पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि बोराज तालाब की पाल टूटने से प्रभावित परिवारों की सहायता के यह कार्य लगातार जारी रहेगा।
रविवार को धर्मेंद्र जी राठौड़ की तरफ से सामग्री वितरण करने वाले कांग्रेसजनों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पार्षद नौरत गुजर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, महेंद्र जोधा, आरिफ खान, विकास चौहान, प्रिंस ओबीडाया, युनुस शेख, हेमंत जोधा, छोटू सिंह रावत, गणेश चौहान, राजा झाँझरी, चितलेश बंसल, मुबारक चीता, हरिप्रसाद जाटव, राजेश गोडीवाल, मुकेश सबलानिया, पीयूष सुराना, विश्वेश पारीक, मुकेश पवार, चंद्र प्रकाश चौरासिया, सुवा लाल बैरवा, अशरफ अली, सलमान चीता, मदन जांगिड आदि मौजूद रहे और सामग्री वितरण में योगदान दिया।
शैलेंद्र अग्रवाल
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
9414280962,7891884488