अजमेर, 12 सितंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्थान स्टेट मोटर गैराज विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की डीपीसी बैठक का आयोजन शासन सचिवालय, जयपुर में किया गया।
राजस्थान स्टेट मोटर गैराज विभाग की बैठक में ऑटोमोबाइल अभियंता एवं भंडार अधिकारी के पदों हेतु वर्ष 2024-25 के पदोन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया।
इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेतु आयोजित बैठक में सहायक निदेशक के पदों हेतु वर्ष 2020-21 के डेफर प्रकरणों तथा जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी एवं समकक्ष (अनुसूचित क्षेत्र) पदों पर पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गई।
बैठक दौरान कार्मिक विभाग तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।