अजमेर, दिनांक 10/09/2025
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पिछले तीन वर्षों से शहर में हो रही बाढ़ की समस्या को गंभीर बताते हुए तत्काल एवं स्थायी समाधान हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल एवं सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में अनासागर झील से निकासी केवल हाटीभाटा नाले से होती है, जिसकी क्षमता सीमित होने के कारण शीतला माता व पावर हाउस क्षेत्र में हर वर्ष जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यदि शिवकुंड नाले को पुनः सक्रिय किया जाए तो यह समस्या काफी हद तक नियंत्रित हो सकती है।
ज्ञापन में नालों की डीपेनिंग, पुलों का पुनर्निर्माण, जल आपूर्ति का नियमन और सीवरेज शोधन संयंत्र जैसे दीर्घकालिक समाधान सुझाए गए हैं। महासंघ ने प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि बाढ़ नियंत्रण की आगामी योजनाओं में नागरिक प्रतिनिधियों को भी सम्मिलित किया जाए।
इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीण जैन, सुरेश चारभुजा, विवेक जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, संपत कोठारी, गिरीश लालवानी, रमेश चंदीराम, राजकुमार गर्ग, रमाकांत अग्रवाल, अशोक जेठानी, ओमप्रकाश शर्मा, अशोक अग्रवाल, हीरालाल जीनगर, ईशान मिश्रा, अमित डाणी, बालेश गोहिल, विजय पांड्या, संजय कुमार जैन, राहुल टांक, आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो: 9829535678