अजमेर 9 सितंबर ( ) आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की 25 सदस्यीय सर्वे टीम का गठन किया है जो बोराज पाल टूटने से प्रभावित स्वास्तिक नगर, विनायक विहार आदि कॉलोनियों में घर घर सर्वे कर यहाँ रह रहे निवासियों का जो भी वास्तविक नुकसान हुआ है उसकी रिपोर्ट तैयार कर श्री धर्मेंद्र राठौड़ को भेजेगी l श्री धर्मेंद्र राठौड़ इस रिपोर्ट को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को भेजकर पीड़ित परिवारों को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने का आग्रह करेंगे l
श्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा गठित सर्वे टीम में अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, महेंद्र जोधा, छोटू सिंह रावत, आरिफ खान, विकास चौहान, युनुस शेख, सुनील सोलंकी, पीयूष सुराना, मुकेश सबलानिया, तौफीक खान, सुमित देवडा, पंकज छौटवानी, गणेश चौहान, सुमित मित्तल, हेमंत जोधा, कमल बैरवा, भंवर सिंह राठौड़, हमीद चीता, हेमंत जसोरिया, चितलेश बंसल, निमेश चौहान, राजेश गोडीवाल व ओमप्रकाश मंडावरा को शामिल किया गया है l
श्री धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा गठित सर्वे टीम ने आज दोपहर से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है तथा आज लगभग 90 मकानों में हुए नुकसान का जायजा लिया उनके हुए नुकसान की जानकारी प्राप्त की, कांग्रेस टीम की सर्वे की यह कार्यवाही बुधवार को भी जारी रहेगी l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488