भारतीय जीवन बीमा निगम का बीमा सप्ताह दिनांक 01 सितंबर से 8 सितंबर तक बड़ी ही धूमधाम और हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। बीमा सप्ताह के तहत कार्मिकों के लिए प्रतिदिन योग शिविर, वृक्षारोपण ,स्वास्थ्य जांच शिविर, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता,महिला कार्मिकों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, ग्राहक संगोष्ठी ,सेवानिवृत कार्मिकों का सम्मान जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री पी.एन. मीना ने बताया की निगम अपने पॉलिसीधारकों के विश्वास पर सदैव ही खरा उतरा है तथा आगे भी निगम अपनी सेवाओं में समय की मांग के अनुसार डिजिटल परिवर्तन की प्रक्रिया की और अग्रसर है इसी कड़ी में निगम ने हाल ही में एल.आई.सी. कस्टमर ऐप शुरू किया है जिससे ग्राहकों को घर बैठे सभी सेवाएं मिल सकेगी , केंद्रीय सरकार ने एल.आई.सी. प्रीमियम पर जी.एस.टी. हटाने का जो निर्णय लिया है उससे ग्राहकों को तो फायदा होगा ही साथ ही साथ निगम अपने लक्ष्य ‘सभी के लिए बीमा’ को भी पाने में सफल होगा।
बीमा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में रंगोली में सुश्री प्रतिभा राठौड़, मीनाक्षी कुमावत प्रथम, सुश्री शिल्पी जैन, सोनाक्षी चौहान द्वितीय तथा सुश्री प्रीति कपूर, हेमलता खिलानी, रेखा गुसर, कल्पना देवी तृतीय , निबंध में श्री पुनीत शर्मा प्रथम, श्री विवेकराज मेहरा द्वितीय तथा सुश्री प्रतिभा शर्मा तृतीय स्थान पर स्लोगन में सुश्री सपना बालानी प्रथम , श्री पुनीत शर्मा द्वितीय तथा श्री तुलसी नानवानी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओ को श्री मीना द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री खेमराज मीणा,श्री लक्ष्मण कोटाई तथा अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्री अविनाश गर्ग द्वारा किया गया।