*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी {इल्मस} के तत्वावधान में गीत संगीत सुर ताल नृत्य में नए पुराने गायकों का इंद्रधनुषी संगम*
अजमेर। *इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी {इल्मस} के तत्वावधान में इस वर्ष की सप्तम और
मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत 80 वाँ संगीतमय श्रंखला बस स्टैंड के पास स्थित होटल में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम में गीत–संगीत, सुर–ताल और नृत्य का अद्भुत संगम देखने को मिला। उपाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह राठौड़ और महासचिव अशोक दरियानानी ने बताया कि नए–पुराने कुल 44 गायक गायिकाओं ने भाग लिया। सभी ने मिलकर फिल्म अभिनेत्री साधना, संगीतकार सलिल चौधरी, गीतकार इरशाद कामिल, अभिनेता फिरोज खान, गायिका आशा भोसले और गायक शान के गीतों को बहुचर्चित एकल और युगल गीतों की एक से बढ़कर एक यादगार स्वराजंलि देकर समां बांधा ।
आओ हुज़ूर तुमको, आइये मेहरबा, मुझे नौलखा मंगा दे, हर किसी को नहीं मिलता, राधा कैसे न जले, ढल गया दिन हो गई शाम, ये लड़का हाए अल्लाह, ये परदा हटा दो, आजा आई बहार, तू जहाँ 2 चलेगा, लग जा गले, चाँद सिफारिश जो करता, जिसे ढूँढता हूँ मै, तुम मिले प्यार से, दरपन को देखा तूने, हम तुम्हें चाहते हैँ ऐसे, हम तुमसे जुदा होके एक से बढ़कर एक गीतों की धूम रही ।
डॉ अल्का अग्रवाल, संतोष गहलोत,विनीता चौहान, जैक्लीन, एन० के० भार्गव, लता शर्मा, बंसीलाल,अनिल जैन , सरवर खान, मुकेश कुमार, विजय हल्दानिया, रविन्द्र जोधावत, दिनेश पंवार, गिरीश गुप्ता, मंजू टेक चंदानी, डॉ एस एन भट्ट, डॉ विकास सक्सेना, ऊषा मित्तल, कुमकुम जैन, मीना कंजानी , सुरेश शर्मा, हेम वर्मा, लक्ष्मण हरजानी, मीना खिलनानी, अर्चना श्याम पारीक, मोहन मिश्रा सहित अन्य कई प्रतिभागीयों ने प्रभावित किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के स्थानीय निदेशक कुंज बिहारी लाल की रेलवे से गरिमापूर्ण सेवानिवृर्ति पर सम्मानित किया गया। गणेश रानी चौधरी डॉ दीपा थदानी ऊषा मित्तल ने आगुन्तकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का समापन संस्था के संस्थापक–मुख्य संरक्षक डॉ. लाल थदानी द्वारा प्रस्तुत कोरस गीत तुम दिन को अगर रात कहो, रात कहेंगे से हुआ। कार्यक्रम में गीतों का चयन कुंज बिहारी और रश्मि मिश्रा ने किया तथा सम्पूर्ण व्यवस्था भी उन्होंने संभाली। संचालन डॉ. अभिषेक माथुर और करुणा टंडन ने अपने रोचक किस्सों से श्रोताओं को बांधे रखा।
डॉ. लाल थदानी
संस्थापक मुख्य संरक्षक
8005529714 / 7597730550
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी (IIMLS – इल्मस)