
यह जानकारी देते हुए मंहत सचिव सागर मीणा ने बताया कि श्री कार्य सिद्ध बालाजी मंदिर हर वर्ष वार्षिक मेला का आयोजन करता आ रहा है। इस मंदिर की विषेषता रही है कि पुलिस प्रषासन के अधिकारी के द्वारा ही हर वर्ष झंडा चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरूआत की जाती है जिसके चलते आज अजमेर का सबसे ऐतिहासिक व भव्य मेला भरा गया जिसमें लाखो की संख्या में महिलाओं, पुरूषो व बच्चो ने भाग लेकर मेला का लुफत उठाया। बालाजी महाराज की आसीम कृपा से मेले में हजारो दुकानदार अपनी दुकाने लगाते है जिसमें श्रृद्धालु बच्चो के खिलौने, प्रसाद व अन्य सामग्री विक्रय करते है जिससे इनको रोजगार की प्राप्ति होती है। मंदिर को गुब्बारो, फरियों से भव्य रूप से सजाया गया।
मंहत शषी गिरी जी महाराज द्वारा पधारे सभी अतिथियों को श्रीफल व दुपटटा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। ज्ञात हो कि हर वर्ष श्री बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। उक्त तीनो दिवस में हजारो श्रृद्वालु बालाजी महाराज के दर्षन प्राप्त करते है व अन्तिम दिवस पर मेले का लुफत उठाते है। मेले में कई राजनैतिक, व्यापारिक व अन्य संगठनो द्वारा सहयोग भी किया जाता है जिसके चलते मेले में सुचारू व्यवस्था होती है।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113