अजमेर, 6 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने बस स्टेण्ड से सीआरपीएफ ब्रिज तक सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण किया तथा वार्ड 60 में बस स्टेण्ड के पीछे स्थित मिशन कम्पाउण्ड की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बस स्टेण्ड से सीआरपीएफ ब्रिज तक क्षतिग्रस्त सड़क के पुनर्निर्माण पर 133.36 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा । इस कार्य के पूर्ण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और आमजन को यातायात की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इसी क्रम में वार्ड 60 स्थित मिशन कम्पाउण्ड की गलियों में 40 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे स्थानीय निवासियों को सुगम आवागमन के लिए सड़क की सुविधा मिलेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण कार्यों से मूलभूत सुविधाओं के विकास के साथ क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी। बेहतर सड़कें स्थानीय व्यापार, आवागमन एवं जनजीवन को सुचारु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का स्तर और सुदृढ़ होगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित रहे।