अजमेर, 7 जनवरी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पश्चात मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के अनुसार अजमेर में 20 लाख 51 हजार 541 मतदाता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि अर्हता दिनांक एक जनवरी 2025 के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार 7 जनवरी को किया गया। इस संबंध में जिला स्तर पर राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। अर्हता दिनांक एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवमतदाताओं को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप से ऑनलाइन आवेदन तथा मतदाता स्वयं द्वारा एनवीएसपी पोर्टल एवं मोबाइल एप (वॉटर हेल्पलाइन) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए गए।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन के समय जिले में कुल 20 लाख 51 हजार 541 मतदाता हो गए है। अनुमानित जनसंख्या की तुलना में जिले का मतदाता जनसंख्या अनुपात 661 हो गया है। विधानसभा किशनगढ़ मेंं पुरुष एक लाख 49 हजार 450, महिलाएं एक लाख 42 हजार 835 एवं कुल मतदाता 2 लाख 92 हजार 285 है। विधानसभा पुष्कर में पुरुष एक लाख 32 हजार 113, महिलाएं लाख 26 हजार 351 एवं कुल मतदाता 2 लाख 58 हजार 464 है। विधानसभा अजमेर उत्तर में पुरुष एक लाख 9 हजार 456, महिलाएं एक लाख 9 हजार 788 एवं कुल मतदाता 2 लाख 19 हजार 244 है। अजमेर दक्षिण में पुरुष एक लाख 7 हजार 70, महिलाएं एक लाख 8 हजार 159 एवं कुल मतदाता 2 लाख 15 हजार 229 है। विधानसभा नसीराबाद में पुरुष एक लाख 22 हजार 689, महिलाएं एक लाख 19 हजार 689 एवं कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 378 है। विधानसभा ब्यावर में पुरुष एक लाख 36 हजार 871, महिलाएं एक लाख 34 हजार 82 कुल मतदाता 2 लाख 70 हजार 953 है। विधानसभा मसूदा में पुरुष एक लाख 43 हजार 799, महिलाएं एक लाख 40 हजार 581 एवं कुल मतदाता 2 लाख 84 हजार 380 है इसी प्रकार विधानसभा केकड़ी में पुरुष एक लाख 35 हजार 751, महिलाएं एक लाख 32 हजार 857 एवं कुल मतदाता 2 लाख 68 हजार 608 है।
उन्होंने बताया कि पूर्व में प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को जिले में 20 लाख 5 हजार 505 मतदाता थे। पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 58 हजार 679 मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है। इस दौरान 12 हजार 643 मतदाताओं के नाम हटाए गए है। इस प्रकार कुल 46 हजार 36 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होकर अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या 20 लाख 51 हजार 541 हो गई है।
उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम मेंं नवीन मतदाताओं (18 से 19 आयु वर्ग) के पंजीकरण किए गए है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन मंगलवार 7 जनवरी 2025 में 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं की संख्या 56 हजार 53 हो गई है। पूर्व में प्रारूप प्रकाशन के दौरान 18-19 आयुवर्ग के मतदातााओं की संख्या 33 हजार 332 थी। पुनरीक्षण कार्यक्रम में 22 हजार 721 नए 18-19 आयुवर्ग मतदाताओं के जुड़ने से अंतिम प्रकाशन में संख्या 56 हजार 53 हो गई है। अंतिम प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के मतदाताओं का अनुमानित जनसंख्या से अनुपात 1.81 प्रतिशत हो गया है।
उन्होेंने बताया कि अंतिम प्रकाशन के समय जिले मेंं कुल 1251 मतदान लोकेशन पर 1966 मतदान केन्द्र हो गए है। जिले में 285 मतदान लोकेशन शहरी क्षेत्र में तथा 966 मतदान लोकेशन ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 270, पुष्कर में 243, अजमेर उत्तर में 197, अजमेर दक्षिण में 185, नसीराबाद में 231, ब्यावर में 286, मसूदा में 285 तथा केकड़ी 269 मतदान केन्द्र है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्री जयकिशन पारवानी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री बिपिन बेसिल, सीपीआई के डॉ. प्रवीण एवं आम आदमी पार्टी के डॉ. एच.एन. चौहान उपस्थित रहे।