अजमेर 7 जनवरी ( ) राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानू खान बुधवाली जी 8 जनवरी बुधवार को प्रातः पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहे.अ (गरीब नवाज) साहब के 813 वें उर्स के मुबारक मौके पर आस्ताने पर चादर पेश करेंगे ।
श्री खानु खान बुधवाली बुधवार को प्रातः 10:00 बजे सर्किट हाउस अजमेर में पत्रकारों व कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगे उसके बाद श्री अशोक जी गहलोत की तरफ से दरगाह शरीफ में चादर पेश करेंगे l
खानू खान बुधवाली
चेयरमेन
राजस्थान वक्फ बोर्ड
9829047860