कुन्दन नगर व फ्रेन्डस कॉलोनी में खुले आरोग्य मन्दिर, लौंगिया व छतरी योजना में भी होगा शुभारम्भ
अजमेर, 6 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि हम अजमेर उत्तर के प्रत्येक निवासी को उसके घर के आस-पास चिकित्सा सुविधा देने की दिशा में काम कर रहे हैं। संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मन्दिर तक क्षेत्र का प्रत्येक निवासी मेडिकल सुविधा की कवरेज में होगा। आरोग्य मन्दिर मौहल्लों में सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिए वरदान सिद्ध होंगे। उन्हें घर के पास ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर उत्तर क्षेत्र के कुन्दन नगर एवं फ्रेन्डस कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों का शुभारम्भ किया। इन स्थानीय अस्पतालों पर चिकित्सक एवं नसिंग स्टाफ की तैनाती की गई है। यहां सामान्य बीमारियों के साथ ही डायबिटीज व ब्लड प्रेशर सहित अन्य बीमारियों का भी उपचार किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजित र्कायक्रमों को सम्बोधित करते हुए श्री देवनानी ने कहा कि चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। संभाग के सबसे बडे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में शीघ्र ही सुपर स्पेशलिटी सेवाएं भी उपलब्ध होगी। इसके लिए बजट में घोषणा की गई है और स्थान भी चिन्हित कर लिया गया है। इसके र्निमाण व सुविधाओं की स्थापना पर 200 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि र्खच होगी।
श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र के लिए बजट में ही नए सैटेलाइट अस्पताल की घोषणा की गई है। अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित कर र्निमाण र्काय की शुरूआत की गई है। जल्दी यह भवन भी आमजन को उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि पिछले र्कायकाल में पंचशील में शहरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की स्थापना करवाई गई थी। यह अस्पताल भी आमजन को राहत दे रहा है। इसी तरह विभिन्न स्तर के अस्पतालों से आमजन को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो रही है। एलोपैथी चिकित्सा के साथ ही आर्युवैदिक चिकित्सा के क्षेत्र में भी अजमेर ने उपलब्धि हासिल की है। यहां आर्युवेद यूनिवसिटी की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह अजमेर में बालिका सैनिक स्कूल के लिए हाथी खेड़ा में भूमि चिन्हित कर ली गई है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार रोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम आईटी र्पाक के रूप में सामने आया है। इसके लिए माकड़वाली में भूमि आवंटित हो गई है। जल्द ही इसकी शुरूआत की जाएगी। इसी तरह आरआईटी, स्पोटर््स कॉलेज, खेल अकादमी, अन्य बजट घोषणाएं अजमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मन्दिर आमजन को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बडा कदम है। अब आमजन को चिकित्सा सुविधा के लिए घर से दूर नहीं जाना पडेगा। जल्द ही लौंगिया व छतरी योजना क्षेत्र में भी आरोग्य मन्दिर खोले जाएंगे।
इस अवसर श्री सतीश बंसल, श्री सत्येन्द्र र्शमा, श्री विक्रम सिंह राठौड़, श्री विक्रम सिंह निम्बडी, र्पाषद रूबी जैन, श्री अतीश माथुर, श्री रमेश चैलानी, श्री के.के.टांक, श्री दरियाव सिंह, श्री लोकेन्द्र, श्री विजय मिश्रा, श्री पंकज सिंह, श्री लालटून साहू, श्री रचित कछावा, श्री संजीव नागर, श्री गोपाल अहीर, श्री विजयलक्ष्मी विजय, श्री अमित अहीर, श्री र्कमचन्द तम्बोली, भारती श्रीवास्तव, श्री नीरज पारीक, श्री विजेन्द्र सोढ़ा, श्री अनीश मोयल, श्री गजेन्द्र गहलोत, श्री प्रेम सिंह सिसोदिया, श्री गंगाराम सैनी, श्री करण यादव एवं लक्ष्मी यादव उपस्थित रहे।