अजमेर:राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड अजमेर 9 सदस्यीय दल रामदेव कालेल के नेतृत्व में 5 जनवरी 2025 को राष्ट्र कथा शिविर की समाप्ति पर प्रांसला राजकोट से पुनः अजमेर रवाना हुआ । शिविर समाप्ति अर्जुनराम , भारत , भूपेंद्र , क्रिश, रोहित ,प्रकाश ,लोकेश सिंह राठौड़,मोहन , निर्मल को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में इसरो चेयरमैन एस सोमनाथ ने स्काउट्स को अंतरिक्ष कार्यक्रम की बारीकियों से परिचित कराया।
व अभिनेता मुकेश खन्ना ने अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया । कार्यक्रम में एडिशनल डिफेंस सेकेट्री दीप्ति मोहन चावला, अयोध्या के विधायक अभय सिंह , गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित रक्षा , विज्ञान के विशेषज्ञों ने भी अपने अपने क्षेत्र में नियमित कठिन परिश्रम कर सुनागरिक बनने का आह्वान किया।