अजमेर : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीखेड़ा के कक्षा 11 व 12 के व्यावसायिक शिक्षा विषय- आईटी आईटीज और इलेक्ट्रॉनिकस एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों ने 80 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त तकनीकी संस्थाओं में प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने अपने कौशल में अभिवृद्धि किया l व्यावसायिक शिक्षा के कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने इंटर्नशिप एवम कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने 80 घंटों का ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रशिक्षण श्री राम ईमित्र सेंटर व टॉक कंप्यूटर नसीराबाद एवं इलेक्ट्रॉनिक विद्यार्थियों ने श्री बालाजी आईटीआई नांदला में कुल 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया l प्रशिक्षण प्रधानाचार्य मधु गोयल कौशल प्रभारी भागेश्वरी सिंह तंवर और व्यावसायिक प्रशिक्षक बलदेव सिंह और विनोद कुमार मौर्य, वोकेशनल कोऑर्डिनेटर संदीप कुमार शर्मा आईसेक्ट एवं अध्यापिका श्रीमती जय श्री यादव , प्रशासनिकअधिकारी नारायण सिंह रावत,नेमीचंद माली पार्वती राजोरिया कनिष्ठ लिपिक अंकित सिंह ,आदि के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।