अजमेर 4 जनवरी ( ) बंसल भगवान दास बसंती देवी सोसायटी (रजि.), अजमेर के अध्यक्ष एवं श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.) अजमेर की कार्यकारिणी के विशेष आमन्त्रित सदस्य लायन हनुमान दयाल बंसल द्वारा उनकी धर्मपत्नी लायन श्रीमती उषा बंसल के जन्म दिवस के अवसर पर दिनांक 4 जनवरी शनिवार को श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.), अजमेर के माध्यम से विभिन्न सेवा कराये गये l
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि श्री हनुमान दयाल बंसल द्वारा विभिन्न स्थानों पर आज जो सेवाकार्य कराये गये वो इस प्रकार है :-
(1) अपना घर लोहागल रोड़, अजमेर में असहाय प्रभुजनों हेतु डायपर के लिए 11827/- रुपये का चेक दिया l
(2) प्रयागराज महाकुंभ में पर्यावरण की रक्षार्थ प्लास्टिक मुक्त करने के लिए एक थाली एक थैला अभियान में 100 थाली व 100 थैले हेतु भारत विकास परिषद मेन चेरिटेबल ट्रस्ट अजमेर के माध्यम से 10000/- रुपये का सहयोग दिया l
(3)मानसिक दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई हेतु “शुभदा” अजमेर में 7800/- रुपये का सहयोग किया l
(4) आनंद कुटीर आश्रम पुष्कर में लगभग 100 साधु संतों को भोजन उपलब्ध कराया l
(5) अग्रवाल समाज अजमेर के माध्यम से एक जरूरतमंद बालिका की M A (P) की फीस हेतु 2920/- रुपये का आर्थिक सहयोग दिया l
(6) श्री नरसिंह गोपाल जी गौशाला, अरडका में लगभग 700 गौवंश हेतु हरे चारे की ट्रोली उपलब्ध करायी l
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के संरक्षक चेतनराज सर्राफ, सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल आदि पदाधिकारियों ने श्री हनुमान दयाल बंसल एवं श्रीमती उषा बंसल द्वारा श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के माध्यम से कराये गये सेवाकार्यों के लिए उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है l