40 युवाओं की टीम ने 5 रातों में घूमकर किया काम,
अजमेर। अर्जेंट हेल्प क्लब की ओर से 5 दिनों में 40 युवाओं की टीम ने शहर के अलग अलग इलाकों में घूमकर खुले आसमान के नीचे रात बिता रहे 300 से ज्यादा लोगों को कंबल ओढ़ाए एवं मदद की। क्लब के संयोजक पार्षद नरेंद्र निक्की तुनवाल ने बताया कि गत दिनों उनकी युवा टीम रात में नए साल का मनाने के लिए प्लान कर रहे थे। तब ही अचानक तेज बारिश से उनका मन बदल गया। साथियों ने कहा कि नए साल के बजाए सर्दी से परेशान लोगों की मदद की जानी चाहिए। सभी साथियों ने पैसे एकत्रित किए और थोक में कंबल और गर्म कपड़े जैकेटे खरीदे। युवाओं की टीम पहले बजरंगगढ़ चौराहा स्थित मां अंबे के मंदिर पहुंची और प्रार्थना की उसके बाद खुले में सो रहे लोगों को कंबल और गर्म कपड़े बांटने की शुरुआत की टीम ने बजरंगगढ़,लोहागल,गांधी भवन चौराहा,गवर्नमेंट कॉलेज,कैसरगंज,पंचशील,कायड़ रोड,फावारा चौराहा,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,सुभाष नगर,पुष्कर रोड,राम नगर,जयपुर रोड सहित अन्य स्थानों पर कंबल व गर्म कपड़े बांटे। इस दौरान सुमुख खंडेलवाल,सोहिल अहमद,आलोक खंडेलवाल,श्रवण रावत,मुकेश शर्मा,घनश्याम चौहान,दीपक खोरवाल,गणेश मेघवंशी,विशाल भाटी,रोहित चौहान,किशन खंडेलवाल,नीरज दगदी,पुनीत मेघवंशी,नितेश,हिम्मत सिंह राजावत,ललित वर्मा,अमन चांगवाल,मोहित सिंगोदिया ने सेवाएं दी।