श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा के निर्देशन में चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन सत्रारंभ मां शारदे की स्तुति के साथ हुआ । सत्र के प्रथम चरण में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया । कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा करते हुए दैनिक जीवन में स्थायी प्रथाओं को अपनाने के महत्व पर जोर दिया और कचरे को कम करने व संसाधनों के संरक्षण के व्यावहारिक उपायों का प्रदर्शन किया। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार एवं स्काउट गाइड के सहायक स्टेट कमिशनर विमल चैहान ने स्वयं सेविकाओं को पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न पक्षों एवं समाज में इसकी आवश्यकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करते हुए बताया कि पत्रकार लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में जाने जाते हैं । पत्रकार समाज का आईना होता है वह अपने क्षेत्र में घटित सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक घटनाओं को अपने समाचार-पत्र, टी.वी. एवं अन्य माध्यम से जनता को रूबरू करवाता है।
भोजनावकाश के उपरान्त द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं को कैरियर काउंसलर हरीश सांखला द्वारा स्वयंसेविकाओं को उनके रुचि और क्षमता के अनुसार विषय का चयन करने की महत्वपूर्ण सलाह देते हुए समूह दबाव और लोकप्रिय करियर विकल्पों से प्रभावित न होने पर जोर दिया साथ ही पारम्परिक करियर विकल्पों के साथ-साथ उभरते नये करियर विकल्पों व उनसे जुडें संस्थानों व अवसरों पर भी चर्चा की। उसके पश्चात् एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणामों की घोषणा करते करते हुए कार्यक्रम अधिकारी कोमल गुप्ता ने बताया कि पिंका रावत ने प्रथम, सुगना रावत ने द्वितीय एवं कृति जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय