अजमेर, 25 दिसंबर ( ): राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम के स्थापना दिवस पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि सदस्यों ने भैरव धाम के उपासक चंपालाल महाराज का माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि अजमेर राजगढ़ स्थित मसानिया भैरव धाम आज भारतवर्ष के पटल पर स्थापित हो चुका है। स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ चंपालाल महाराज व परिवारजन ने पूजा अर्चना तथा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर एसडीएम नसीराबाद, पुलिस अधिकारी जनरल सिंह सहित सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में उपासक चंपालाल महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजगढ़ आस्था का केंद्र है, जहां पर किसी प्रकार का चढ़ावा दान इत्यादि नहीं लिया जाता एवं एक विशेषता और है कि यहां पर कभी कोई भिखारी नजर नहीं आता जो भी बाबा के दरबार में आता है, बाबा उसकी मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। इस अवसर पर सर्वधर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन सहित पदाधिकारियों का धाम की तरफ से अभिनंदन किया गया। प्रकाश जैन ने कहा कि राजगढ़ मसानिया भैरव धाम न केवल श्रद्धा का अपितु सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, जीव दया, गरीब बालिकाओं का विवाह प्रमुख है,इसके साथ नशा मुक्ति के कार्यक्रम को नई ऊंचाइयां प्रदान करते हुए नए आयाम स्थापित किए। समारोह में पंजाब, यूपी, हरियाणा, राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से आए हुए प्रतिनिधियों ने चंपालाल महाराज का अभिनंदन किया व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रतिनिधियों में मोहम्मद खान, डॉ.लाल, प्रोफेसर पीयूष शर्मा, विक्रम सिंह, अजीत दुआ, सूरज गुर्जर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।