आज दिनांक 22 दिसम्बर- राज्यसभा के मनोनीत सांसद नवीन जैन का अभिनंदन किया गया.
जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन ने बताया की श्री नवीन जैन पूर्व में आगरा के महापौर भी रह चुके हैं I नवीन जैन बहु आयामी व्यक्तित्व के धनी है और एक आगरा की प्रतिष्ठित व्यापारिक वर्ग से संबंधित है, जैन का संस्था की तरफ से साफा शॉल माला व दुपट्टा पहनकर अभिनंदन किया गया
इस अवसर पर सांसद नवीन जैन ने कहा की वर्तमान समय में जैन समुदाय को संगठित होना आवश्यक है किसी भी समाज का प्रगतिशील होना उसके संगठन को दर्शाता है जैन मिलन विजय समाज की एकता का एक विशेष प्लेटफॉर्म है
अभिनंदन कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर प्रकाश जैन, स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी, राजकुमार लोहारिया, कोषाध्यक्ष पारसमल जैन, वरिष्ठ कार्य अध्यक्ष मदनलाल बाफना, वीर विजय पोखरण, वीर महेंद्र जैन, वीर अशोक जैन, वीर विजय जैन पालीवाल, वीर राकेश मामा, वीर ललित जैन, रानू सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे
भवदीय
प्रकाश जैन
98293 32777