श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी महाविद्यालय में आज प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में भूगोल विभाग द्वारा ‘‘वर्तमान परिदृश्य में भौगोलिक-पर्यावरणीय मुद्धों पर सेमिनार व पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से वर्तमान में प्रमुख समस्याएं बनकर खडे ज्वलंत वैश्विक मुद्धों की तरफ ध्यान खींचा ।
सेमीनार में अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान विश्व में भौगोलिक पर्यावरण से जुडी कई समस्याऐं जैसे पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ओजोन परत का क्षरण, मिट्टी का क्षरण आदि पर समग्र चिन्तन और समाधान की जरूरत हैं इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सभी के सतत् प्रयास की आवश्यकता है ।सेमिनार में निर्णायक की भूमिका सुनीता कुमारी व व् डाॅ. रोमा रतानी द्वारा निभाई गई ।
सेमीनार में नवीन देवडा, राजकुमारी कुमावत, कमल किशोर, डाॅ रीना कुमारी सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन लवीना ज्ञानचंदानी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभागाध्यक्ष गिरीश कुमार बैरवा द्वारा दिया किया गया ।