Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

प्रेक्टिकल परीक्षाओं में शिक्षकों का स्वागत और मेहमान नवाजी गलत परम्परा, सख्ती से रोक लगाएंगे

अजमेर
/
December 19, 2024

शिक्षा मंत्री ने की रीट और बोर्ड परीक्षाओं की समीक्षा

बोर्ड सभागार में ली बैठक, हर बिन्दु पर की गहन समीक्षा

अजमेर, 19 दिसम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रैक्टिकल लेने जाने वाले शिक्षकों का स्वागत एवं मेहमान नवाजी करवाना गलत परम्परा है। इस पर सख्ती से रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि रीट एवं बोर्ड परीक्षाओं में गोपनीयता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए हरसंभव कदम उठाया जाएगा। राजस्थान बोर्ड की पूरे देश में साख है। यह साख बरकरार रहनी चाहिए। परीक्षाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने गुरूवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में रीट, बोर्ड परीक्षाओं एवं बोर्ड के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरे देश में बहुत अच्छी साख है। यह साख बरकरार रहनी चाहिए। इस पहचान को बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं ने प्रदेश को बहुत बदनाम किया है। इस तरह की स्थितियां दोबारा नहीं आनी चाहिए। सभी परीक्षाएं पूरी तरह से सुरक्षित और निष्पक्ष तथा लीक प्रूफ बनाई जाएं।

श्री दिलावर ने कहा कि गत दिनों बिना कॉपी जांचे अंक देने का प्रकरण प्रकाश में आया था ये बहुत गंभीर मामला है इस तरह के मामले की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाया जाए ताकि कोई शिक्षक आगे से इस तरह की लापरवाही नहीं कर सके। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर भी पूरी परीक्षा आयोजन प्रणाली की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने हर स्तर की जानकारी ली। बोर्ड प्रशासक श्री महेश चन्द्र शर्मा एवं सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने उन्हें बताया कि 12 दिसम्बर को रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। परीक्षा के लिए 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक आवेदन होंगे। अब तक 25 हजार से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। इस बार परीक्षा में गडबड़ी को रोकने के लिए पांचवा विकल्प भी शामिल किया गया है। परीक्षा से संबंधित सभी स्तर की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

रीट को लेकर मंत्री ने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर आवश्यकता है वहां सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाए। विशेष उडनदस्ते की संख्या को भी बढ़ाए और उनको और अधिक प्रभावी बनाया जाए। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। विभिन्न जिलों में वीडियोग्राफी भी होगी। सुरक्षा को लेकर सभी संभव उपाय किए जाएंगे। परीक्षा 27 फरवरी को प्रस्तावित है। बोर्ड का प्रयास है कि इसे एक ही दिन में सभी जगह एक साथ सम्पन्न कराया जाए।

शिक्षा मंत्री श्री दिलावर ने बोर्ड परीक्षाओं में स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षा लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी प्रकट करते हुए इस पर रोक लगाने को कहा। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। इस प्रवृति पर निगरानी रखी जाएगी और कहीं से शिकायत मिलती है तो उस पर कार्यवाही भी होगी।

मंत्री श्री दिलावर ने विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाने की सलाह दी ताकि अनावश्यक परेशानी ना हो। दस्तावेजों में नाम संशोधन जैसे प्रकरणों के लिए अधिक सरल और सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अब गजट नोटिफिकेशन के आधार पर भी नाम संशोधन किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के कार्यालयों में सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग से बचने की सलाह भी दी। उन्होंने प्रश्न-पत्र निर्माण, परीक्षा, परीक्षा केन्द्र निर्धारण एवं अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। अधिकारियों ने कहा कि इन सुझावों पर अमल कर कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जाएगा। श्री दिलावर ने कहा कि नकल एवं अन्य तरह के दुरूपयोग से बचने के लिए बोर्ड आईटी एक्सपर्ट की सहायता लें तथा अपनी कार्यप्रणाली को और अधिक सक्षम बनाएं।

इससे पूर्व बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें शिक्षा बोर्ड के कार्यप्रणाली एवं विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बोर्ड द्वारा सम्पादित किए जा रहे कार्यों, परीक्षाओं, पाठ्यक्रम, छात्रवृत्ति, पुरस्कार, प्रतियोगिताओं एवं अन्य कामकाज के बारे में बताया।

बैठक में वित्त नियंत्रक श्रीमती रश्मि बिस्सा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन श्री राजेन्द्र पारीक, निदेशक गोपनीय श्री जय प्रकाश चिमनानी, निदेशक शैक्षिक श्री राकेश स्वामी, संयुक्त विधि परामर्शी श्री अनिल गुप्ता, एसीपी नेहा स्वामी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इससे पूर्व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मंत्रालयिक कर्मचारी संघ एवं अन्य संगठनों ने श्री दिलावर का बोर्ड आगमन पर भव्य स्वागत किया।

पिछला एलन में पद्म भूषण अभिनव बिंद्रा ने किया देश के टैलेंट का सम्मान अगला दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी के जन्मदिन पर केक काटा

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress