राहुल गाँधी के साथ संसद में दुर्व्यवहार असहनीय – धर्मेन्द्र राठौड़
अजमेर 19 दिसंबर / आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने एक बयान जारी कर कहा है कि अभी देश में हालात बहुत चिंता जनक है, महंगाई, बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ गयी है, लोकसभा चल रही है लोकसभा में जिन मुद्दों पर बहस होनी चाहिए वो नही हो रही है संविधान को लेकर राहुल गाँधी जी संसद के अंदर भी और संसद के बाहर भी बार बार यह कह रहे हैं कि मोदी जी की सरकार संविधान का अपमान कर रही है, संविधान पर खतरा मंडरा रहा है l लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले हो रहे हैं यह बहुत ही खतरनाक संकेत है एक तरह से यह अघोषित आपातकाल जैसा लग रहा है अभी देश के गृह मंत्री जी ने जिस तरह बाबा साहब अंबेडकर जी का अपमान किया वह बहुत ही निंदनीय है l कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी व पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी जी यही तो मांग कर रहे हैं कि बाबा साहब के लिए अपमानजनक शब्द कहने के लिए अमित शाह जी को माफी मांग लेनी चाहिए, माफी मांगने के बजाय प्रधानमंत्री जी उनका बचाव कर रहे हैं और बातों को अपने अंदाज में पेश कर रहे हैं l सभी यह जानते हैं कि मनु स्मृति के बारे में कई बार चर्चा होती है मनुस्मृति से देश नही चल रहा है देश संविधान से चल रहा है ये बात सही है कि बाबा साहब भगवान नही है पर भगवान से इस मायने में कम भी नही है कि बाबा साहब की वजह से आरक्षण के माध्यम से गरीबों को, दलितों को, वंचितों को, पिछड़ों को और अल्पसंख्यकों को जो हक मिला है, बराबरी का दर्जा मिला है, राजा हो चाहे रंक हो सबको समान रूप से एक वोट देने का अधिकार मिला है वो बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान की वजह से ही मिला है l कांग्रेस नेता राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से यही बात कहने के लिए देश में निकले थे और वो कामयाब भी हुए, राहुल जी ने कहा कि हम देश में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं ये बहुत बड़ी बात थी l राठौड़ ने कहा कि जनता देख रही है कि प्रदेश में भी क्या हालात बने हुए हैं भजनलाल जी की सरकार को एक वर्ष हो गया है प्रदेश के जो बुनियादी मुद्दे हैं उनका समाधान नही करके योजनाओं का नाम बदल रहे हैं, अजमेर की आर टी डी सी की होटल खादिम का नाम बदल कर अजयमेरु कर दिया गया है और भी अनेक नाम बदले जा रहे हैं सिर्फ नाम बदलने से काम नही होगा काम तो करने से होगा l अशोक गहलोत जी की सरकार गरीबों के लिये 25 लाख रुपये तक की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लेकर आई थी और मेनिफेस्टो में वादा किया था कि हमारी सरकार रिपीट होगी तो इसे 50 लाख रुपये तक का करेंगे
अंबेडकर जी की प्रतिमा से संसद की ओर शांति से जा रहे कांग्रेस के सांसदों को रोकने के लिए सीढ़ियों पर BJP के सांसद खड़े होते हैं, जो उन्हें अंदर जाने नहीं देते हैं। इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गाँधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे जी के साथ जो व्यवहार हुआ वो असहनीय है | BJP ने देश में आज जिस तरह का माहौल बना रखा है, उसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इसकी वजह से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है। ये देश बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा और हम उनके सम्मान की लड़ाई लड़ते रहेंगे।