आज दिनांक 19 दिसम्बर- गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एडवोकेट डॉ सुनील लारा व समस्त अधिवक्ता के नेतृत्व में अंबेडकर सर्किल पर अंबेडकर जी प्रतिमा पर मल्यार्पण कर भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि अभी हाल में ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता वह गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में जिस तरीके से संविधान के निर्माता व भारत रत्न से सम्मानित भीमराव अंबेडकर जी के लिए उन्होंने संसद में जिस प्रकार के शब्दों से अशोभनीय टिप्पणी कर भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया इनके बयानों की समस्त अधिवक्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है।
डॉ भीमराव अंबेडकर जी भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता रहे है। भीमराव अंबेडकर जी ने समस्त नागरिकों को न्याय व स्वतंत्रता व बंधुत्व का अधिकार दिया और उन्होंने किसानों व महिलाओं का अधिकारों का हमेशा समर्थन भी किया हैं व भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान की रचना की और सबको समानता का अधिकार दिलाया उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया ऐसे महापुरुष के बारे में ऐसी टिप्पणी करना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह द्वारा बहुत ही शर्मनाक है।
अमित शाह को ऐसे बयानों के लिए पूरे संसद में संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर के लिए माफी मांगनी चाहिए अगर अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगी जाती है तो पूरे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा वह जरूरत पड़ी तो राजस्थान बंद भी किया जाएगा। व कोई भी कांग्रेस पदाधिकारी अधिवक्ता व कांग्रेस कार्यकर्ता भीमराव अंबेडकर जी का अपमान नहीं सह सकेगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में बार जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व एडवोकेट प्रियदर्शी भटनागर, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राकेश मीणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व एडवोकेट हरि सिंह गुर्जर, वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र खेतावत विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुज टंडन विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष वैभव जैन, एडवोकेट भवानी मीणा, एडवोकेट खेमचंद जोनवाल, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव तेजकरण चौधरी, एन.एस.यूं.आई के छात्र नेता अंकित घारू, एडवोकेट गजेंद्र कुमार, एडवोकेट ओम प्रकाश शर्मा, एडवोकेट जुनैद पठान, एडवोकेट साहिल खान, एडवोकेट सुमेर सिंह तंवर, एडवोकेट पुष्पेंद्र गोदरा,एडवोकेट प्रेमसिंह जोनवाल,एडवोकेट चेतन काला, एडवोकेट दिवाकर, राजा चिश्ती,एडवोकेट मुकेश भाटी, एडवोकेट लाडा कुमारी, एडवोकेट उमेश सागर, एडवोकेट विकास, एडवोकेट विजय चंदेल आदि अधिवक्ता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478