*महावीर इन्टरनेशनल राॅयल ब्यावर द्वारा सबकी सेवा-सबको प्यार की भावना से सेवा कार्यों की कड़ी में आज गुरुवार को वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों को विशेष भोजन कराकर एवं सर्दी सुरक्षा अभियान के तहत ऊनी कम्बल एवं गर्म टोपों का वितरण किया गया*
*संस्था कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा एवं बाबुलाल आच्छा ने बताया कि संस्था द्वारा इस भीषण सर्दी के मौसम में ठंड से बचाव हेतू संस्था सदस्यों के सहयोग से जरुरतमंद लोगों को लगभग 500 कम्बल एवं 500 टोपों का वितरण किया जा रहा है*
*सहसचिव योगेन्द्र मेहता एवं अक्षय बिनायकिया ने जानकारी दी कि इसी सर्दी सुरक्षा अभियान के तहत वृद्धाश्रम में रहने वाले 30 लोगों को कम्बल एवं टोपे दिये गये सिर ही इस अवसर पर सभी वृद्धजनों को अभिषेक नाहटा द्वारा अपने मातुश्री सरोज देवी जी नाहटा के जन्मदिवस पर विशेष भोजन भी कराया गया*
*संस्था सचिव रुपेश कोठारी एवं दिलीप दक,पुष्पेन्द्र चौधरी,सुरेन्द्र रांका के अनुसार संस्था द्वारा रात्रि में फुटपाथ पर जीवन व्यापन करने वाले लोगों को प्रतिदिन रात्रि में घुमकर ठंड से ठिठुरते हुए जरुरतमंदों को ऊनी कम्बल एवं गर्म टोपे प्रदान किये जा रहे हैं*
*इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अशोक पालडेचा,बह्मानन्द धाम अध्यक्ष गणपत सरार्फ,दिलीप दक,बाबुलाल आच्छा,अक्षय बिनायकिया,पुष्पेन्द्र चौधरी,सुरेन्द्र रांका,रुपेश कोठारी,योगेन्द्र मेहता,अभिषेक नाहटा आदि उपस्थित रहे*
*महावीर इंटरनेशनल राॅयल ब्यावर*