सफलता की कहानी-1
शहरी सेवा शिविर
मौके पर नामांतरण पत्र जारी
अजमेर, 23 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत अम्बेडकर भवन हाऊसिंग बोर्ड, नगर पालिका नसीराबाद में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नन्दकिशोर केवरपरमानी पुत्र श्री हरी राम, निवासी एस-9, जय झूलेलाल कॉलोनी ने भूखण्ड संख्या एस-9 नामांतरण पत्र जारी करवाने के लिए आवेदन किया। शिविर स्थल पर मौजूद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए मौके पर ही परिवादी को नामांतरण पत्र प्रदान किया गया। इस पर लाभांवित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-2
शहरी सेवा शिविर
शिविर में मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी
अजमेर, 23 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत अम्बेडकर भवन हाऊसिंग बोर्ड, नगर पालिका नसीराबाद में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में हरिराम पुत्र श्री सूरजमल, निवासी ग्राम नान्दला, नगर पालिका नसीराबाद ने अपने पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी करवाने के लिए आवेदन किया। शिविर स्थल पर मौजूद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए मौके पर ही हरिराम को उनके पिताजी का मृत्यु प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मौके पर ही मृत्यु प्रमाण-पत्र जारी होने पर हरिराम खुश हुआ एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को धन्यवाद दिया।
सफलता की कहानी-3
शहरी सेवा शिविर
शिविर में अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी
अजमेर, 23 सितम्बर। सेवा पर्व पखवाडा के अन्तर्गत शहरी सेवा शिविर-2025 के तहत अम्बेडकर भवन हाऊसिंग बोर्ड, नगर पालिका नसीराबाद में सोमवार को शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कंचन देवी पत्नी श्री मिट्ठू लाल हाडा, निवासी स्टेशन रोड़ नसीराबाद ने अपने विद्युत कनेक्शन की अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करवाने के लिए आवेदन किया। शिविर स्थल पर मौजूद टीम ने तुरन्त प्रभाव से सभी आवश्यक दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण करवाते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने विद्युत कनेक्शन की अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी किया गया। इस पर लाभांवित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।
सेवा पखवाड़ा 2025
विभिन्न स्थानों पर शहरी क्षेत्रों में होंगे शिविर आयोजित
अजमेर, 23 सितम्बर। सेवा पखवाड़ा 2025 के अन्तर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में बुधवार 24 सितम्बर को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार को अजमेर में वार्ड संख्या 13 से 16 के लिए नगर निगम पुराना भवन परिसर में, केकडी में वार्ड संख्या 10 से 16 के लिए पटेल गार्डन कादेड़ा रोड में, किशनगढ़ के वार्ड संख्या 16 से 18 के लिए नगर परिषद मुख्य कार्यालय में, नसीराबाद के वार्ड संख्या 5 से 6 के लिए अम्बेडकर भवन में, पीसांगन के वार्ड संख्या 9 से 10 के लिए कार्यालय परिसर नगरपालिका में, पुष्कर के वार्ड संख्या 5 से 7 के लिए नगर परिषद कार्यालय में, सरवाड़ के वार्ड संख्या 13 से 15 के लिए पुराना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में, सावर के वार्ड संख्या 6 के लिए नगर पालिका कार्यालय में तथा टांटोटी के वार्ड संख्या 5 से 6 में नगर पालिका कार्यालय में शहर चलो अभियान 2025 के शिविर लगाए जाएंगे।