विधानसभा अध्यक्ष ने किया रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण
जिला कलक्टर व अन्य अधिकारी रहे साथ
आगामी 50 साल की जरूरत के अनुसार विकसित होगा बस स्टैण्ड का नया भवन
नगर निगम को निर्देश, रोडवेज को आवंटित भूमि के संबंध में तुरंत कार्यवाही करें
अजमेर, 23 सितम्बर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को रोडवेज बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड पर जर्जर भवन, गंदगी, पीने के पानी की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने रोड़वेज प्रशासन को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों का उपयोग तुरंत बंद हो। सफाई व्यवस्था सुधारी जाए। पीने के पानी की मशीन को सुधारा जाए, नए नल लगाए जाएं। वर्कशॉप को जयपुर रोड़ पर शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलक्टर श्री लोक बंधु एवं रोडवेज के आला अधिकारियों के साथ केन्द्रीय बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की बजट घोषणा के तहत अजमेर रोडवेज बस स्टैण्ड को विकसित करने की क्या प्रगति है। अधिकारियों ने बताया कि बस स्टैण्ड को विकसित करने की कार्य योजना अंतिम चरण में है। इस पर जल्द निर्णय किया जाएगा। श्री देवनानी ने कहा कि विकास योजना इस तरह से तैयार की जाए कि अजमेर शहर की आगामी 50 वर्षों की आवश्यकता का पूरा किया जा सके। बस स्टैण्ड पर बसों के ठहराव, दुकानों व कार्यालय का पूरा स्पेस उपलब्ध होना चाहिए।
उन्होंने जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं रोडवेज के कार्यकारी निदेशक श्री चांदमल वर्मा के साथ पूरे बस स्टैण्ड परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने बस स्टैण्ड परिसर में विभिन्न भवनों व कक्षों की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पूछा कि, अब तक इनकी मरम्मत या गिराने का काम क्यों नहीं किया गया। किसी तरह की जनहानि या कोई दुर्घटना होती है तो कौन जिम्मेदार होगा? अफसर जवाब नहीं दे पाए। श्री देवनानी ने कहा कि इन भवनों व कक्षों का उपयोग व संचालन पूर्णतः बंद किया जाए। इनकी मरम्मत क प्रस्ताव तीन दिन में तेयार कर जिला कलक्टर एवं विभाग को भिजवाए जाएं। इसी तरह जिन कक्षों को गिराए जाने की जरूरत है, उसके लिए भी कार्यवाही शुरू की जाए।
श्री देवनानी ने बस स्टैण्ड परिसर में गंदगी पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष अभियान चला कर यहां सफाई करवाई जाए। जिला कलक्टर ने नगर निगम व रोडवेज को निर्देश दिए कि सफाई कार्य के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएं। श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर में प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। स्वच्छता के लिए बस स्टैण्ड से अच्छा संदेश जाना चाहिए। उन्होंने पीने के पानी के स्थानों पर व्याप्त गंदगी, टूटी जाली, जंग लगे नल व अन्य अव्यवस्थाओं पर भी अधिकारियों को डांटा। उन्होंने कहा कि सफाई सामान्य प्रक्रिया है, इसमें कोताही क्यों की जा रही है। तीन दिन में इसे सुधारें वर्ना संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
श्री देवनानी ने टीम के साथ वर्कशॉप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में विस्तार योजनाओं के लिए वर्कशॉप को जयपुर रोड़ पर शिफ्ट किया जाना आवश्यक है। एक महीने में इसकी प्रक्रिया पूरी की जाए। श्री देवनानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्देशों की तय समय सीमा में पालना सुनिश्चित हो। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि भूमि आवंटन से संबंधित कार्यवाही शीघ्र की जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।