*अग्रवाल समाज के प्रतिभावान बच्चों को अग्र गौरव से सम्मानित किया गया*
अजमेर 23 सितंबर / महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वी जयन्ती के उपलक्ष में चल रहे 11 दिवसीय कार्यक्रम के दसवें दिन 23 सितंबर मंगलवार को अग्रवाल पाठशाला सभा प्रांगण में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी सी के गुप्ता व श्रीमती अलका गर्ग के विशिष्ट आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया , इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान बच्चों को अग्र गौरव से सम्मानित किया गया l
श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि श्री सी के गुप्ता व श्रीमती अलका गर्ग ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तत्पश्चात अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल कांच वाले, श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सी के गुप्ता व श्रीमती अलका गर्ग का माल्यार्पण कर तथा बुके व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l
कार्यक्रम में समाज के जिन प्रतिभावान बच्चों को अग्र गौरव से सम्मानित किया गया उनमें केंद्रीय माध्यामिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंड्री परीक्षा में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वालों में वंश अग्रवाल, चारवी गोयल, हुनर अग्रवाल, दर्श अग्रवाल, हिमांशी गोयल, प्रिशा गोयल,नैना गुप्ता, अव्यांश अग्रवाल, हार्दिक गोयल, ध्रुवी बंसल, अदिति अग्रवाल व सुहाना अग्रवाल, सी ए में सफलता पर शुभांशी गर्ग, विभा गर्ग, रुशील गोयल, प्रशी गर्ग, हर्षिता अग्रवाल, वैभव अग्रवाल, सृष्टि गोयल, मोहित गोयल, प्रियांश गर्ग, शिवानी गोयल व वैदिक अग्रवाल तथा नितांश गर्ग, मनस्वी बंसल, तनीषा बंसल को नीट में सफलता प्राप्त करने पर, विपुल बंसल, विशेष सिंघल, हरषिनी अग्रवाल व हार्दिक गोयल को आई आई टी में सफलता प्राप्त करने पर तथा रुद्रांश अग्रवाल को इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर अग्र गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया l
जयन्ती मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या *रंग ए संगीत* थीम पर आयोजित गई, जिसमें संगीत के प्रारंभ से लेकर वर्तमान समय तक के प्रचलित संगीत को मंच पर प्रदर्शित किया गया l भक्ति संगीत की प्रथम प्रस्तुति में गणेश मंत्र, सरस्वती वंदना, भजन एवं संकीर्तन को शामिल किया गया l अगली प्रस्तुति में 4 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों ने नर्सरी राइम्स, पढ़ाई में संगीत का महत्व को समझाते हुए एक नृत्य प्रस्तुत किया l
रौद्र रस संगीत की प्रस्तुति में महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया l
पाश्चात्य संस्कृति के संगीत की वेस्टर्न डांस धुन सभी युवा दर्शकों द्वारा बेहद पसंद की गयी l
संगीत की अगली विद्या लोक संगीत में राजस्थान और गुजरात के राजस्थानी एवं गरबा नृत्य ने शानदार माहौल बनाया l उत्तर प्रदेश के संगीत की खास महत्वता बताने के लिए राधा कृष्ण रास की प्रस्तुति दी गयी l
वीर रस से ओत प्रोत संगीत प्रस्तुति ऑपरेशन सिंदूर ने दर्शकों का मन मोह लिया l
जीवन के हर सुख, दुख, आनंद, भय, क्रोध आदि स्थितियों में संगीत के महत्व को दिखाने के लिये “रामायण” डांस, ड्रामा ड्रामा एक्ट प्रस्तुत किया गया जिसमें अलग अलग भावों द्वारा संगीत पर प्रकाश डाला गया l
अगली प्रस्तुति में दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर देने वाले ऐसे गानों का समावेश किया गया जिनमें प्रत्येक इंसान ना चाहते हुए भी नृत्य करने को विवश हो जाता है, पैपी नंबर्स की ऐसी प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब नचाया l
सूफी संगीत को प्रदर्शित करने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत “होरी नृत्य” प्रस्तुत किया गया इस प्रस्तुति ने कार्यक्रम को इंद्रधनुशी रंगों से भर दिया ल आधुनिक एवं पाश्चात्य संस्कृति का मिलन फ्यूजन डांस जिसमें पंजाबी एवं वेस्टर्न संगीत को मिक्स करके नृत्य प्रस्तुत किया गया l
संगीत में वाद्य यंत्रों की महत्वता को दर्शाने के लिये अलग अलग बिट्स पर नृत्य प्रस्तुत किये गये जिसमें वाद्य वादन के उतार चढ़ाव को दिखाते हुए बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गयी यह प्रस्तुति अवनाथ एवं शिशिर वाद्य यंत्रों पर आधारित थी l
कार्यक्रम के फिनाले में भारतीय संस्कृति की विविधता को दिखाने के लिए अलग अलग भाषाओं व अलग अलग संगीत धुनों का समावेश कर 165 परफॉर्मस ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा” प्रस्तुत किया जिसमें देश के सभी मुख्य राज्यों के लोक संगीत एवं लोक नृत्यों को शामिल किया गया और बेहतरीन प्रस्तुति के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ l
सांस्कृतिक संध्या की तैयारी विगत 1 महीने से की जा रही थी जिसमें 165 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती वर्षा फतेहपुरिया, श्रीमती सोना गर्ग श्रीमती पूर्वी अग्रवाल एवं श्रीमती चंचल गोयल रही अंत मे जयंती के मुख्य संयोजक श्री अशोक पंसारी ने सभी आगंतुकों एवं जयन्ती के 11 दिवसीय कार्यक्रम में सहयोग करने वाले सभी भामाशाह, समाज बंधुओं, जिला व पुलिस प्रशासन, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया व महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल व समस्त स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया l
कार्यक्रम के अंत में लक्की ड्रॉ भी निकाला गया जिसमें तीन विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया l
सांस्कृतिक संध्या व सम्मान समारोह में अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिवशंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका, विष्णु मंगल व राजेंद्र अग्रवाल तथा रमेशचंद अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, ज्ञानेश गुप्ता, सुबोध जैन, वेदप्रकाश सुभाष चंद गर्ग, हनुमान दयाल बंसल, राधेश्याम गर्ग, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, किशनचंद बंसल, गिरधारीलाल मंगल, विष्णु गर्ग, अनिल बाड़मेरी, प्रदीप बंसल, गिरिराज अग्रवाल, दीपक एरण, प्रवीण अग्रवाल, ओमप्रकाश गर्ग, अशोक गोयल, नितेश बिंदल, अजय अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, अगम प्रसाद मित्तल, संदीप बंसल सहित अनेक अग्र बंधु, मातृशक्ति, युवा व बच्चे शामिल थे जिन्होंने कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया l
जयन्ती मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया कि 11 दिवसीय कार्यक्रम का समापन 24 सितंबर बुधवार को सांय 6:00 बजे से अग्रवाल पाठशाला प्रांगण में आयोजित समाज बंधुओं की भोजन प्रसादी के साथ होगा l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159