जिला कार्यकारणी में 21 सदस्यों को शामिल किया गया ।
अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई में दरगाह हजरत अब्बास अ.स.पर राजस्थान शिया मुस्लिम महासभा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद रजा अब्बास नकवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई । बैठक में रजा अब्बास नकवी एंव अन्य पदाधिकारीयों का शिया समाज कि तरफ से भव्य स्वागत किया गया । स्वागत सत्कार के बाद रजा अब्बास नकवी ने जिला स्तरीय बैठक में शिया मुस्लिम महासभा की अजमेर जिला कार्यकारणी का विस्तार किया । संस्था के महासचिव आसिफ अली ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकारणी विस्तार के साथ ही बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा, रोजगार,धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई । जिलाध्यक्ष कि सहमति और महासभा के संघ विधान के अनुसार आज जिला कार्यकारणी का विस्तार किया गया है। अजमेर जिलाध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन की इस जिला कार्यकारणी में इज़हार हुसैन, आलम अली,अली हैदर ,अली सामिन को उपाध्यक्ष बनाया गया, दिलावर अब्बास को महासचिव, कल्बे मोहम्मद को कोषाध्यक्ष, चांद अली,सिब्ते हसन,जाकिर हुसैन,जैगम अब्बास को सचिव, दिलावर हुसैन को संगठन सचिव, नवाब हैदर को प्रवक्ता, जुलकरनैन हैदर को सलाहकार,रईस अब्बास को मिडिया प्रभारी,जफर कायम को सोशल मिडिया प्रभारी,बनाया गया । जबकि अय्यूब अली, अहमद हुसैन, मुजफ्फर अब्बास, मुस्तफा हैदर और कालू अली को जिला कार्यकारणी में सदस्य बनाया गया है । प्रदेशाध्यक्ष रजा अब्बास नकवी व महासभा के अन्य पदाधिकारीयों ने अजमेर जिला कार्यकारणी के सभी सदस्यों को नियुक्ती पत्र देते हुए मुबारकबाद दी। इस अवसर पर स्थानीय शिया धर्मगुरु मौलाना काज़िम अली,शमीमुल हसन, तकी जाफर,जिशान हैदर जैदी, इरफान हैदर,हैदर बिजनोरी सहीत महासभा के संरक्षक रजी जाफरी, उपाध्यक्ष रब नवाज,महासचिव आसिफ अली, कोषाध्यक्ष शमीम हैदर,ब्यावर जिले से महासभा के संरक्षक रमजान अली,जिलाध्यक्ष शौकत अली,महासचिव फरमान हैदर भी बैठक में मौजूद थे ।