बेंगलुरु, सितम्बर 2025: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ने आज घोषणा की उसकी नई पीढ़ी की सिटी कम्यूटर बाइक रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी अब फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगी। यह पार्टनरशिप ओबेन इलेक्ट्रिक के ऑनलाइन कारोबार बढ़ाने की एक अहम शुरुआत है। इसके जरिए कंपनी की प्रीमियम बाइक्स उन लोगों तक और जल्दी पहुंचेंगी, जो शहर में डेली राइड्स के लिए आसान, लंबे समय तक चलने वाले और आधुनिक ऑप्शन चाहते हैं।
ओबेन की नई रोर ईजी सिग्मा में लेटेस्ट हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट दिए गए हैं। यह अब फ्लिपकार्ट पर शुरुआती कीमत ₹1.29 लाख में उपलब्ध है। इसमें ₹17,000 का डिस्काउंट शामिल है। वहीं, डेली राइड्स के लिए बनाई गई प्रैक्टिकल और किफायती बाइक रोर ईजी की शुरुआती कीमत ₹1.19 लाख है, जिसमें ₹20,000 का ऑफर शामिल है। बेहतर परफॉर्मेंस और कम कीमत को साथ लाकर रोर ईजी सीरीज ने ओबेन इलेक्ट्रिक की पहचान को भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक कम्यूटर सेगमेंट में और मजबूत किया है।
ओबेन इलेक्ट्रिक की फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट करना हमारी योजना का हिस्सा है, ताकि हम कस्टमर्स तक सीधे पहुंच सकें, चाहे वे ऑनलाइन हों या ऑफलाइन। फ्लिपकार्ट का भरोसेमंद प्लेटफोर्म और पूरे देश में फैला नेटवर्क हमें अपनी एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का मौका देता है। इसके जरिए कस्टमर्स आसानी से बाइक की जानकारी देख सकते हैं, बुकिंग कर सकते हैं और घर पर डिलीवरी पा सकते हैं। ऑनलाइन सुविधा के साथ-साथ हमारे बढ़ते शोरूम और सर्विस नेटवर्क से कस्टमर बाइक को अच्छे से समझ सकते हैं, खरीद सकते हैं और बाद में आसानी से उसकी सर्विस भी करा सकते हैं। हमारा उद्देश्य है कि भारत के हर राइडर के लिए इलेक्ट्रिक बाइक को आसान, आकर्षक और सबकी पहुंच में बनाया जाए।”
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के वाइस प्रेसिडेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल्स) सुजीत अगाशे ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हम ओबेन इलेक्ट्रिक की रोर ईजी सिग्मा और रोर ईजी को फ्लिपकार्ट के बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं। जैसे-जैसे भारत में कस्टमर डेली सफर के लिए ज्यादा साफ, स्मार्ट और बेहतर ऑप्शन तलाश रहे हैं, हमारा मकसद है कि प्रीमियम ईवीज़ को अपने भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफोर्म और आसान डिलीवरी अनुभव के जरिए और भी सुलभ बनाया जाए। यह पार्टनरशिप हमारे उस लगातार फोकस को मजबूत करती है, जिसमें हम टिकाऊ ऑप्शन को बढ़ावा दे रहे हैं और भविष्य की मोबिलिटी की ओर बदलाव को सपोर्ट कर रहे हैं।’
नया लॉन्च हुआ रोर ईजी सिग्मा पहले से मौजूद रोर ईजी पर बेस्ड है, जो कम्यूटर बाइक के तौर पर लोगों की पसंद बनी हुई है। इसमें कई नए अपग्रेड मिले हैं और यह 3.4 kWh और 4.4 kWh बैटरी ऑप्शन में आती है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 175 किमी तक चल सकती है, सिर्फ 3.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा है। इसमें इको, सिटी और हैवॉक तीन राइड मोड्स दिए गए हैं। बाइक में ओबेन की खास LFP बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जो 50% ज्यादा हीट रेसिस्टेंस देती है और इसकी लाइफ दोगुनी लंबी होती है, जिससे यह भारत के अलग-अलग मौसम में भरोसेमंद साबित होती है। इसकी खास खूबियों में आसान बैकिंग के लिए रिवर्स मोड, 5-इंच TFT कलर डिस्प्ले जिसमें नेविगेशन और रियल-टाइम अलर्ट्स मिलते हैं, नई आरामदायक सीट और नया इलेक्ट्रिक रेड कलर शामिल हैं।
कस्टमर्स का भरोसा बढ़ाने के लिए, ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी बैटरी पर 8 साल या 80,000 किमी की वारंटी देती है, जो पूरी तरह ट्रांसफरेबल है। इसके अलावा, 5 साल की डेटा कनेक्टिविटी और ओबेन ऐप का लाइफटाइम एक्सेस भी मिलता है। फिलहाल, ओबेन इलेक्ट्रिक के भारत में 50+ शोरूम हैं, जिनमें बेंगलुरु, दिल्ली, पुणे, जयपुर, अमृतसर, हैदराबाद और लखनऊ शामिल हैं। कंपनी का लक्ष्य है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक इसे 100+ शहरों में 150+ शोरूम तक बढ़ाया जाए। हर शोरूम में डेडिकेटेड सर्विस सेंटर है, जहां प्लैटिनम-सर्टिफाइड टेक्नीशियन ओबेन की खास तकनीकों में प्रशिक्षित हैं।
अब जब रोर ईजी सिग्मा रोर ईजी फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध हैं। ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी मिशन को तेज कर रहा है। इसका लक्ष्य है कि शहरी सफर को आसान बनाया जाए और भारत भर के राइडर्स के लिए इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें पहली पसंद बनें।