Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी

अजमेर
/
September 22, 2025
*शोभा यात्रा मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं ने अग्रसेन जी की आरती कर शोभा यात्रा में शामिल अग्र बंधुओं का स्वागत किया*
 अजमेर 22 सितंबर /  महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वी जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई, शोभायात्रा के स्वागत में समाज के बंधुओं द्वारा जगह जगह तोरण द्वार बनाए गए, अग्रसेन जी की आरती की तथा मंच से फूल बरसाए एवं अल्पाहार, जल व पेय पदार्थ आदि का वितरण किया गया l
   अग्रसेन जयंती महोत्सव के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवम शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया की ब्लू केसल स्थित श्री राम बलदेव बद्रीप्रसाद गोयल ट्रस्ट धर्मशाला के बाहर समाज के प्रमुख बंधुओं द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की पूजा अर्चना के साथ जुलूस प्रारंभ हुआ, जुलूस में आगे डी जे के साथ अग्रबंधु अग्रसेन जी के भजन गाते हुए चल रहे थे इसके पीछे देवी देवताओं की झांकियां बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों के साथ चल रही थी झाकियों में लक्ष्मी जी की श्री नाथ जी की, गणेश जी, माताजी, राधा कृष्ण, विष्णु अवतार, रामलला, लड्डू गोपाल, शिव पार्वती, हनुमान जी, नरसिंह अवतार, अग्रसेन जी व सांवरिया सेठ की झांकी प्रमुख थी इनके पीछे महाराजा अग्रसेन जी का रथ अग्रबंधु हाथों से खीच कर चला रहे थे सैकड़ों जगह समाज के लोगों ने अग्रसेन जी की पूजा अर्चना की, सभी को प्रसाद का वितरण किया जा रहा था l शोभा यात्रा में ऊँट, घोड़े, बग्घी, बैंड बाजे, अजमेर व नासिक के ढोल इत्यादि भी शामिल थे l जुलूस शोभा यात्रा का स्वागत करने वाली प्रमुख संस्थाओं में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला शाखा, महाराजा अग्रसेन महिला समिति, अग्रवाल महिला समिति, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, अग्रवाल सेवा संस्थान, अग्रवाल समाज अजमेर, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, राधा कृष्ण सखा परिवार, श्री अग्रवाल पंचायत सोलथंबा धड़ा, घसेटी धड़ा, मारवाड़ी धड़ा, गंज धड़ा, निसबरियान धड़ा, फतहपुरिया धड़ा, केसरगंज व्यापारी मंडल, अग्र वंशज संस्थान, श्री श्याम प्रेम मंडल आदि समाज की अनेकों संस्थाओं व राजनेतिक दलों एवम संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया l अखिल भारतीय युवा सम्मेलन की ओर से जुलूस में शामिल पांच सौ से ज्यादा लोगो के साफे बांधे गए एवम अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति की ओर से दुपट्टे ओढ़ाकर अग्रबंधुओ का सम्मान किया गया l    जुलूस में अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिव शंकर फतहपुरिया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, दिनेश प्रणामी, राकेश हटूका व राजेंद्र अग्रवाल तथा शंकर लाल बंसल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, गिरिराज अग्रवाल, रमेश चंद अग्रवाल, सुबोध जैन, विष्णु प्रकाश गर्ग, किशन चंद बंसल, गिरधारी लाल मंगल, दीपक एरण, संजीव अग्रवाल, ज्ञानेश गुप्ता, आनंद प्रकाश गोयल, प्रदीप बंसल, मनीष गोयल, जय गोयल, अनुपम गोयल, प्रवीण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कैलाश चंद गोयल, विमल गर्ग, उमेश गर्ग, रमेश चंद मित्तल, लक्ष्मी नारायण हटूका, गोविंद प्रसाद गर्ग, संजीव कुमार गुप्ता, एडवोकेट गणेशीलाल अग्रवाल, राजेंद्र मित्तल, संजय अत्तार, ओमप्रकाश गर्ग, श्रीमती अंजू पंसारी, श्रीमती अंशु बंसल, श्रीमती दीपिका श्रीया, श्रीमती मीनू मित्तल, विनीता गोयल, श्रीमती लेखा गर्ग, श्रीमती सरोज बंसल, श्रीमती रेणु मित्तल, श्रीमती अनिता बंसल, अशोक गोयल, सुरेश गोयल, अजय गर्ग, संजय गर्ग, प्रतीक गर्ग, सी के गुप्ता, राजेंद्र मंगल, हिमांशु गर्ग सहित सेकडों समाज बंधु मातृ शक्ति, युवा व बच्चे शामिल थे l
   जुलूस सीताराम बाजार केसरगंज से प्रारंभ होकर दयानंद मार्केट, पड़ाव सिनेमा रोड, क्लॉक टावर, मदार गेट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार, पुरानी मंडी, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट होता हुआ अग्रसेन नगर पहुंचा जहां मोहल्ले वालों द्वारा अग्रसेन जी पूजा अर्चना के साथ जुलूस का समापन हुआ l
*सांस्कृतिक संध्या एवम सम्मान समारोह 23 सितंबर मंगलवार को*
   समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी ने बताया की 23 सितंबर मंगलवार को रात्रि 7:30 बजे से अग्रवाल स्कूल प्रांगण में समिति के द्वारा सांस्कृतिक संध्या एवम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, सांस्कृतिक संध्या समाज के अग्र बंधुओं द्वारा तैयार की जाती है जिसमे महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल के छात्र भी भाग लेते है समारोह के मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर श्री सुरेश कुमार अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सी के गुप्ता व श्रीमती अलका गर्ग होंगे l समारोह में अग्रवाल समाज के प्रतिभाशाली छात्र, छात्राएं, खिलाड़ी, प्रशासनिक अधिकारी आदि को अग्र गौरव रत्न से सम्मानित किया जाएगा l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025
मो 9414003159
पिछला अर्जित पुण्य पूर्वजों को समर्पित करें — अमित भैयाजी अगला जनगणना में वेद नाई समाज की स्पष्ट पहचान जरूरी: संपत सांखला

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress