*शिक्षा के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत भी सजीव रहे* – सुरेन्द्र चतुर्वेदी
वर्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित नर्सिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ [ नाज़ ] में कल 3 वर्ष से 11 वर्ष तक विद्यार्थी गरबा रास के भावविभोर कर देने वाले गीतों पर जमकर थिरके . नाज़ में पहली बार आयोजित गरबा उत्सव में खास बात यह रही नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों के साथ उनकी दादी ओर मम्मी को भी नृत्य करने का अवसर प्रदान किया गया . आकर्षक साज सज्जा के साथ बने पांडाल में विभिन्न राउंड में आकर्षक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अनेक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा . बच्चों के साथ उनकी दादी ओर मम्मी की गरबा परिधान में सजधज कर नृत्य प्रस्तुति पर दर्शकों ने करतल ध्वनि से जमकर साथ दिया. अभिभावकों का उत्साह इस बात से झलक रहा था कि उन्होंने नन्हें बच्चों को गरबा परिधान पहनाकर सजा धजा कर नाचने के लिए प्रेरित प्रेरित किया । गरबा उत्सव के मुख्य अतिथि जाने माने डिजीटल ब्लागर, शायर, सुरेन्द्र चतुर्वेदी तथा वरिष्ठ पत्रकार रामप्रसाद कुमावत का स्कुली छात्रों ने सेना बैंड की धुन पर अगुवानी की तथा शाला की छात्राओं ने मंगलतिलक लगाकर स्वागत किया . इस अवसर पर वर्धमान शिक्षण समिति के सचिव डाँ नरेन्द्र पारख , सुरेन्द्र चतुर्वेदी, रामप्रसाद कुमावत , चैन्नई से आये एम गौतमचंद बोहरा, अरविंद मूथा , सुनील ओस्तवाल, देवराज लोढा , पत्रकार विमल चौहान, श्याम शर्मा का शाला प्रिंसिपल निवेदिता पाठक, वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र राठौड़ ओर शाला शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ भैंट कर स्वागत किया. मुख्यआतितेय उद्बोधन में श्री चतुर्वेदी ने कहा धार्मिक परंपराएं हमारी संस्कृति ओर विरासत है शिक्षा के साथ छात्रों मे हमारी संस्कृति ओर संस्कार का बीजारोपण होना चाहिए, हमारी संस्कृति उत्कृष्ट राष्ट्र निर्माण में ओर शिक्षा देश के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है . श्री कुमावत ने कहा नाज़ में सांस्कृतिक मंचन का उच्च स्तर का आयोजन प्रस्तुति बता रही है कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला की प्रिंसिपल निवेदिता पाठक के निर्देशन में शिक्षक ओर शिक्षिकाओं ने पूरा उत्साह से परिश्रम किया है .
श्री वर्धमान शिक्षक संस्थान के सचिव डॉ नरेंद्र पारख जी ने अभिभावकों के बड़ी संख्या में हिस्सा लेने और बच्चों के उत्साह का स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। आगे इस अवसर पर भीलवाड़ा के गांधी परिवार ने शाला को 85 इंच LED टीवी भैंट किया l
बच्चों के लिए आयोजित इस गरबा उत्सव में प्रतियोगिताएं विभिन्न चरणों में आयोजित की गई
जिसमें प्री प्राइमरी बेस्ट कॉस्ट्यूम क्लास (एच के जी) विनर जिनेश प्रथम, भाविक द्वितीय, रवैया तीसरे पर रहे, (एल के जी) में निहारिका प्रथम, यशिका द्वितीय व युवांश तीसरे स्थान पर रहे। (नर्सरी) में लावय प्रथम, कनिष्का द्वितीय व भव्य तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा पहली में लविष्का प्रथम, पार्थ दूसरे तथा मुद्रा तीसरे स्थान पर रहे जो तीन वर्ष से छह: वर्ष के बच्चों के लिए थी।
सात वर्ष से नौ वर्ष के बच्चों में मायरा प्रथम, परी द्वितीय और दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही।
साथ ही दस वर्ष से ग्यारह वर्ष के गरबा में जय ने प्रथम स्थान, समीक्षा ने दूसरा स्थान , अवनीत कौर तीसरा स्थान लेकर बच्चों की प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की।
माताओं के लिए आयोजित सोलो गरबा राउंड में हेमलता जांगिड़ प्रथम और वंशिका जी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
डुएट गरबा प्रतियोगिता दो स्तरों पर सम्पन्न हुई जिसमें मदर डॉटर राउंड की विजेता जोड़ी प्रथम स्थान पर नेहा तनिश व मीना दिव्यांशी दूसरे स्थान पर रहे, इस राउंड में मदर पार्टनर में मीना जिनेश प्रथम, भाविक विमला दूसरे स्थान पर रहे। गरबा प्रतियोगिता की बेस्ट कॉस्ट्यूम विजेता भावना जी रही। ग्रैंड मदर राउंड की विजेताओं में प्रथम स्थान पर अड़दी देवी और पुष्पा देवी क्रमशः दूसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक हिमांशु जांगिड़, कनिका अग्रवाल और वर्तिका शर्मा के लिए निर्णय लेना बहुत ही कठिन रहा । इस इवेंट का संचालन अंचल अग्रवाल और सविता शर्मा में किया