*22 सितम्बर सोमवार को अग्रसेन जयन्ती पर निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा जुलूस*
अजमेर 21 सितंबर / महाराजा श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे 11 दिवसीय कार्यक्रम के आठवें दिन अग्रवाल पाठशाला सभा भवन में 21 सितंबर रविवार को विशाल स्वेच्छिक रक्तदान शिविर व निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया l अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष श्री सीताराम गोयल व सचिव गोपाल गोयल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया l
श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिव शंकर फतहपुरिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा सभी समाजों के 130 पुरुष व 65 महिलाओं ने रक्तदान किया जिनमें 8 जोड़े पति पत्नी, 2 जोड़े भाई बहन, 2 पिता पुत्री के साथ ही एक ही परिवार के एक साथ 4 सदस्य रक्तदान करने वालों में शामिल थे l 23 महिलाओं के जाँच में हिमोग्लॉबिन की कमी पाई जाने के कारण उनका रक्तदान नही हो सका l रक्तदान शिविर में मित्तल हॉस्पिटल, जे एल एन हॉस्पिटल व त्रिवेणी ब्लड बैंक की टीम ने अपनी सेवाएं दी, रक्तदान शिविर के संयोजक संदीप बंसल, सुनील गोयल, अनिल डाणी व हिमांशु गर्ग ने अपने साथियों के साथ रक्तदान शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया l
रक्तदान शिविर में रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, सुबोध जैन व ओमप्रकाश गर्ग सहित अन्य अतिथियों का अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, सचिव गोपाल गोयल काँच वाले, अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी, शिव शंकर फतहपुरीया, लोकेश अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, दिनेश प्रणामी, विष्णु मंगल, राकेश हटूका व राजेंद्र अग्रवाल आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया l तथा सभी रक्त दाताओं का भी सम्मान किया गया l
मुख्य संयोजक लोकेश अग्रवाल व शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ एम डी राय पुरिया, वरिष्ठ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ इशानी पारीख, ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी तथा उन्हे दिखाने आये मरीजों की जाँच कर उपचार किया l इस अवसर पर ब्लड शुगर, ई सी जी, बी पी, हीमोग्लॉबिन की निशुल्क जाँच की गयी जिसमें सैकड़ों लोगों की निशुल्क जांचे की गयी l
मुख्य संयोजक राकेश हटूका व विष्णु मंगल ने बताया कि रविवार को दोपहर में महिला सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना गुप्ता धर्मपत्नी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विक्रांत गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती कांता देवी प्रणामी एवं श्रीमती बीना धर्मपत्नी श्री दिनेश प्रणामी थे, कार्यक्रम के संयोजक महाराजा अग्रसेन की श्रीमती अंशु बंसल व श्रीमती सरोज बंसल थी l कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था संरक्षक श्रीमती अंजू पंसारी, श्रीमती कमलेश मंगल, श्रीमती मीनू मित्तल व श्रीमती नीलू गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का भी सहयोग रहा ल महिला सांकृतिक कार्यक्रम में 1 से 6 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए विचित्र वेशभूषा, विचित्र वेशभूषा व युगल नृत्य, 15 से 30 वर्ष की बालिकाओं व महिलाओं के लिए एकल नृत्य व युगल नाटिका, 31 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए युगल नृत्य व युगल नाटिका तथा 45 वर्ष से अधिक की महिलाओं के लिए समधी – समधन के ख्याल (गालियां) आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने श्री अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात संयोजकों ने उन्हें बुके भेंट कर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l
मुख्य संयोजक दिनेश प्रणामी व राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को ही प्रातः मस्ती की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के लिए साइकिल रेस, स्केटिंग रेस, टायर रेस, सतौलीया, रस्साकसी, योगा, एरोबिक्स, जुम्बा, एटलेटिक्स, एक मिनट गेम सहित कई आकर्षक गेम्स कराये गये, सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम का कुशल संयोजन अनुपम गोयल व प्रदीप अग्रवाल ने किया l
*22 सितंबर सोमवार को अग्रसेन जयंती पर निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा*
अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी व शिवशंकर ने बताया कि महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5149वी जयन्ती के अवसर पर 22 सितंबर सोमवार को दोपहर 4:00 बजे से ब्लू केसल, केसरगंज से भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जिसमें विभिन्न झाँकिया, बैंड, ढोल, ऊँट, घोड़े, बग्घी आदि लवाजमा शामिल होगा l यह शोभा यात्रा ब्लू केसल से प्रारंभ होकर, सीताराम बाजार, गोल चक्कर, पड़ाव, पान दरीबा, क्लॉक टावर, मदार गेट, गाँधी बाजार, जी पी ओ, चूड़ी बाजार, गोल प्याऊ, नया बाजार, आगरा गेट, होती हुई अग्रसेन नगर पर समाप्त होगी l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159