
*दोपहर 2.30 बजे से महिला खेलकूद प्रतियोगिता*
शनिवार को ही दोपहर 2:30 से अग्रवाल पाठशाला सभा प्रांगण में समाजसेवी श्रीमती सोनू सिंघल धर्मपत्नी श्री विवेक कुमार सिंघल के मुख्य आतिथ्य मे महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, महिला खेलकूद कार्यक्रम का संयोजन अग्रवाल महिला समिति ने किया ल संस्था अध्यक्ष अध्यक्ष विनीता गोयल और सचिव लेखा गर्ग नें बताया की कार्यक्रम के तहत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनमें मुख्य रूप से
6 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए : क्रो रेस (CROW RACE) 7 वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं के लिए टॉम एण्ड जेरी रेस 15 वर्ष से 30 वर्ष की बालिकाओं व महिलाओं के लिए
लड्डू गोपाल जी का झूला सजाओ प्रतियोगिता
’31 वर्ष से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए 1 फलाहारी प्लैटर
इसके अलावा सब खेलो सब जीतो सहित अनेक गेम्स कराये गये सभी विजेताओ को मुख्य अतिथि व संस्था पदाधिकारियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्रीमती सोनू सिंघल का अग्रवाल महिला समिति की पदाधिकारियों ने बुके भेंटकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया l
*शाम को होगी महाआरती*
महा आरती कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के गिरिराज अग्रवाल व दीपक ऐरन ने बताया कि शनिवार को सांय 7:00 बजे महाराजा अग्रसेन सर्किल पर महा आरती का कार्यक्रम रखा गया है l
*रात को 7.30 बजे से स्कूल प्रांगण में म्यूजिकल हाउजी खिलाई जाएगी*
मुजिकल हाउजी कार्यक्रम के संयोजक राजेश गर्ग, सुनील गर्ग, सुश्री आर्ची गर्ग, श्रीमती शालिनी गर्ग व श्रीमती स्मिता हटूका ने बताया की शनिवार को शाम 7:30 बजे से म्युजिकल हाउजी का कार्यक्रम भी रखा गया है, फिल्मी गानों पर आधारित म्युजिकल हाउजी में बहुत सारे आकर्षक इनाम रखे गए है म्यूजिकल हाउजी की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती मंजुला देवी गोयल धर्मपत्नी स्व. श्री माणकमल बाड़मेरी होंगी l
अशोक पंसारी
मुख्य संयोजक
9414003159
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2025