Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

क्या दोषी अफसरों को सजा मिल पाएगी?

चौपाल
/
September 16, 2025

हाल ही जब आनासागर के किनारे को पाट कर बनाए गए सेवन वंडर्स को कोर्ट के आदेश से तोडने की कार्यवाही आरंभ हुई तो उस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई। मीडिया लगातार हेमरिंग कर रहा है। कई ब्लॉगर्स ने गंभीर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बुद्धिजीवी चीख चीख कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि जिन भी अधिकारियों की इसके निर्माण में अहम भूमिका रही, जिन्होंने नियमों की अवहेलना कर जानबूझ कर इसका निर्माण होने दिया, उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। जितना भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई उन अधिकारियों से की जानी चाहिए। आम आदमी पार्टी की नेत्री श्रीमती कीर्ति पाठक ने तो सोशल मीडिया पर बाकायदा एक अधिकारी का नाम लेकर बताया कि उन्होंने व श्रीमती मीना त्यागी ने इस अवैध निर्माण के बारे में आगाह किया तो अधिकारी ने कहा कि यह तय करना हमारा काम है, आप तय नहीं करेंगी कि कहां क्या बनना है। आज हर अजमेरवासी की भी यह भावना है कि नुकसान की भरपाई जिम्मेदार अफसरों से की जानी चाहिए। लोगों का दर्द गौर करने के लायक है कि विकास में पिछडते जा रहे अजमेर में बमुश्किल हुए विकास कार्य भी ध्वस्त किए जा रहे हैं।
जरा पीछे मुड कर देखें तो आपको ख्याल में आ जाएगा कि जिन दिनों सेवन वंडर्स का निर्माण आरंभ किया गया था, तब कई जागरूक लोगों ने ऐतराज जताया था कि आनासागर के किनारों का पाट कर इसका निर्माण करना गलत है। मीडिया ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई। बाकायदा फोटोज छापे, किनारे को मिट्टी से पाटते हुए। मगर जिम्मेदारों ने आंखें मूंद रखी थीं। आनासागर का जल भराव क्षेत्र कम होने पर खूब चिंता जताई गई, जिसका नतीजा बाद में पूरे अजमेर ने भुगता, मगर संबंधित अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। किसी भी अधिकारी ने इन सवालों के जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। अचरज होता है कि नियम विरूद्ध हो रहे निर्माण को संज्ञान में लाए जाने को अफसरों ने नजरअंदाज क्यों कर किया? क्या किसी का दबाव था या निजी हित साधे जा रहे थे?
यह बेहद अफसोसनाक है कि कथित रूप से स्मार्ट किए जा रहे अजमेर का चेहरा चमकाने की बजाय, उस पर कालिख पोती जा रही है। अफसोस इस बात पर भी कि कुछ विघ्नसंतोशी सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्शद अषोक मलिक पर तोहमत लगा रहे हैं कि एक तो अजमेर में वैसे ही विकास हो नहीं पाता, और जब होता है तो उन जैसे लोग उसे तुडवाने में लगे हुए हैं।
आज जब अजमेर की आत्मा आर्तनाद कर रही है कि तब क्या सरकार इस पर गौर करेगी? या फिर इसके लिए भी किसी सोशल एक्टिविस्ट को कोर्ट में गुहार लगानी पडेगी? राजनीति से जुडे लोगों को तो एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने से ही फुरसत नहीं है। उनसे अपेक्षा करना बेमानी है। अब देखते हैं कि क्या दोषी अफसरों के गले नापे जाते हैं या नहीं। सिस्टम की जैसी रवायत है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि लोगों की आवाजें नक्कारखाने में तूती की तरह दब जाएंगी। ऐसा लगता है कि फिर अधिकारियों को बचाने का कोई न कोई रास्ता निकाल लिया जाएगा।

पिछला ऐसा पानी, जिसको पीने से अद्भुत ताकत मिलती है अगला Innovation at the Heart of DGF: Launched Revolutionary Fish Kebabs & Patties

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress