बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के तत्वावधान में हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी सेवी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।सम्मेलन अध्यक्ष अनिल सुलभ की अध्यक्षता में बिहार के 14 साहित्यकारों को हिन्दी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में सविता राज भी मुजफ्फरपुर से शामिल रहीं,उन्हें भी हिन्दी की निरंतर सेवा के लिए “हिन्दी सेवी सम्मान” से सम्मानित किया गया।सविता राज की रचनाएं राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं, प्रतिष्ठित समाचारपत्रों एवं सांझा संकलनों में प्रकाशित होती रहती हैं।उनके संपादन में कई सांझा संकलन एवं स्तरीय पत्रिकाएं प्रकाशित हो चुकी हैं। उन्होंने कवि सम्मेलन के आयोजन, एवं पत्रिका में प्रकाशन के माध्यम से साहित्य से विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों को जोड़ा है। अनेकशः दूरदर्शन से इनकी रचनाएँ प्रसारित हो चुकी हैं।
– सविता राज,मुजफ्फरपुर बिहार
मोबाइल नंबर -7488218363