अजमेर-बैगलुरू-अजमेर एवं बैगलुरू-भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवा का श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर अस्थाई ठहराव
रेलवे द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा की वार्षिक आयोजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बैगलुरू-अजमेर एवं बैगलुरू-भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवा का श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। साथ ही बैगलुरू-अजमेर व बैगलुरू-भगत की कोठी रेलसेवाएं अस्थाई मार्ग परिवर्तित होकर संचालित होगी।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शषि किरण के अनुसार:-
1. गाडी संख्या 16531, अजमेर-बैगलुरू रेलसेवा जो दिनांक 17.11.25 से 24.11.25 को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी-बैगलुरू रेलसेवा जो दिनांक 19.11.25 से 26.11.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर 22.28 बजे आगमन व 22.30 बजे प्रस्थान करेगी।
3. गाडी संख्या 16532, बैगलुरू-अजमेर रेलसेवा दिनांक 14.11.25 से 28.11.25 तक श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर 19.43 बजे आगमन एवं 19.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा- श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन-धर्मवरम होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 16534, बैगलुरू-अजमेर रेलसेवा दिनांक 16.11.25 से 30.11.25 तक श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन पर 19.43 बजे आगमन व 19.45 बजे प्रस्थान करेगी। उपरोक्त अवधि में यह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पेनुकोन्डा- श्री सत्यसाई प्रषांति निलयम स्टेषन-धर्मवरम होकर संचालित होगी।
नोटः- संषोधन बोल्ड अक्षरों में दर्षाया गया है।
वरि. जन सम्पर्क अधिकारी
उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर