ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज ने उद्घाटन सत्र में साझा किया ग्रामीण परिवर्तन का दृष्टिकोण
मुंबई, 11 सितम्बर। ग्रामीण विकास, सकारात्मक परिवर्तन और समृद्ध अनुभव के अद्भुत संगम के प्रतीक “ध्येय महोत्सव” के सातवें संस्करण का भव्य शुभारम्भ राजस्थान के प्रमुख नगर सीकर में ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में हुआ। इस महोत्सव का आयोजन बजाज फाउंडेशन, विश्व युवक केंद्र और जमनालाल कनिराम बजाज ट्रस्ट के परोपकारी पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलनऔर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुई। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम सीकर श्रीमती भावना शर्मा के साथ बजाज फाउंडेशन के ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज, विश्व युवक केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर सिंह तथा बजाज समूह के सीएसआर अध्यक्ष हरिभाई मोरी ने ग्रामीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किये। महोत्सव के पहले दिन बजाज फाउंडेशन एवं विश्व युवक केंद्र की ग्रामीण हस्तक्षेप योजनाओं पर प्रस्तुतियाँ, फसल विविधीकरण और बागवानी विकास की सफलता की कहानियाँ तथा किसानों, युवा क्लबों और शिक्षकों द्वारा अनुभव साझा सत्र आयोजित किये गये। इन संवादों ने सहयोग, नवाचार और दृढ़ संकल्प की उस भावना को प्रदर्शित किया, जिसके लिए ध्येय कार्यक्रम जाना जाता है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ट्रस्टी अपूर्व नयन बजाज ने कहा कि “ध्येय” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो ज्ञान बाॅंटने के साथ-साथ व्यावहारिक सीख और सामूहिक प्रयासों के माध्यम से ग्रामीण भारत को सशक्त बनाने की हमारी सार्थक कोशिश है। उन्होंने बताया कि सीकर में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट के अंतर्गत अब तक हमने एक हज़ार से भी अधिक गॉंवों के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्य सुनिश्चित किये हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हमारा उद्देश्य देश भर से आये सामाजिक संस्थानों के साथ अपना अनुभव साझा कर आत्मनिर्भर और मजबूत गाँवों का निर्माण करना है। उन्होंने बताया कि सातवें संस्करण तक पहुँच चुका ध्येय कार्यक्रम, जल संरक्षण, कृषि, आजीविका और शिक्षा के क्षेत्रों में सतत विकास के लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है और देशभर के ग्रामीण नेतृत्व को सफल मॉडल अपनाने हेतु प्रेरित कर रहा है। आगामी दिनों में महोत्सव के अंतर्गत विषयगत कार्यशालाएँ, अनुभव साझा सत्र और फील्ड एक्सपोज़र विजिट्स के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनसे सतत ग्रामीण प्रगति के लिए ठोस रूपरेखा तैयार होगी। उल्लेखनीय है कि बजाज फाउंडेशन, देश के प्रमुख औद्योगिक घराने बजाज समूह का परोपकारी अंग है, जो जल, कृषि, आजीविका और शिक्षा के माध्यम से सतत ग्रामीण विकास पर कार्यरत है। भारत के सुप्रसिद्ध उद्योगपति श्री जमनालाल बजाज के पोते शिशिर बजाज की अध्यक्षता में यह संस्था सीकर (राजस्थान) में जमनालाल कनिराम बजाज ट्रस्ट तथा वर्धा (महाराष्ट्र) और ललितपुर (उत्तर प्रदेश) में कमलनयन जमनालाल बजाज फाउंडेशन का संचालन करती है। बजाज समूह के अध्यक्ष कुशाग्र बजाज के नेतृत्व में बजाज समूह का विस्तार चीनी, एथेनॉल, ऊर्जा और एफएमसीजी व्यवसायों में हुआ है, जबकि अपूर्व नयन बजाज परिवार की सेवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए सामुदायिक सशक्तिकरण पहलों का नेतृत्व कर रहे हैं। नई दिल्ली स्थित विश्व युवक केंद्र 1961 से युवाओं के कौशल विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जो नवीन कार्यक्रमों और पहलों के माध्यम से युवाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को सशक्त बनाकर समग्र विकास तथा राष्ट्र निर्माण को बढ़ावा देता है।
