अजमेर मंडल ने वर्ष 2025-26 के अगस्त माह तक आय के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है । मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के नेतृत्व में अजमेर मंडल प्रगति के पथ पर अग्रसर है जिसका प्रमाण अगस्त माह में मंडल की आय के आंकडो में प्रदर्शित हुआ है। मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अगस्त माह में कई रिकॉर्ड स्थापित किये है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार वर्ष 2025- 26 में अगस्त माह तक अब तक की सर्वाधिक यात्री आय 332.84 करोड़ प्राप्त हुई है। इसी प्रकार अगस्त माह में अब तक की सर्वाधिक यात्री आय 76.69 करोड़ प्राप्त हुई। यह किसी भी वित्तीय वर्ष के किसी भी महीने में अब तक की सर्वाधिक आय है। अगस्त माह में ही अब तक की सर्वाधिक अनारक्षित यात्री आय 14.16 करोड़ प्राप्त हुई। यह किसी भी वित्तीय वर्ष के किसी भी महीने में अब तक की सर्वाधिक आय है। अगस्त माह में अब तक की सर्वाधिक आरक्षित यात्री आय 62.53 करोड़ प्राप्त हुई। यह किसी भी वित्तीय वर्ष के किसी भी महीने में अब तक की सर्वाधिक आय है। अगस्त तक अब तक की सर्वाधिक माल ढुलाई आय 390.59 करोड़ प्राप्त हुई है। अगस्त तक ही अब तक की सर्वाधिक अन्य कोचिंग आय 30.02 करोड़ भी प्राप्त हुई। अब तक की सर्वाधिक सकल आय 775.96 करोड़ अगस्त तक प्राप्त हुई है। अगस्त माह तक वर्ष 2025-26 की यात्रियों की अब तक की सर्वाधिक संख्या 116.24 लाख दर्ज की गई। अगस्त माह में ही यात्रियों की अब तक की सर्वाधिक संख्या 25.68 लाख दर्ज की गई। यह किसी भी वित्तीय वर्ष के किसी भी माह में अब तक की सर्वाधिक संख्या है। अगस्त तक अब तक की सर्वाधिक गैर-किराया राजस्व (विज्ञापन) 1.99 करोड़ प्राप्त हुआ है। अगस्त माह तक पार्सल राजस्व 5.52 करोड़ प्राप्त हुआ है जो पिछले 10 वर्षों में, पार्सल आय ने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ वृद्धि है।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*