Skip to content
  • होम
  • राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • जनरल न्यूज
  • दखल
  • गेस्ट राइटर

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

अजमेर
/
September 10, 2025

दिनांक 10.09.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला
प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में
अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं
पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के
निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य
स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण
निम्नानुसार है।
1. श्रीमती गौरा देवी मूण्ड जिला परिषद सदस्य वार्ड 27 ने अवगत कराया कि
वार्ड संख्या 27 के सभी ग्रामो में वर्षा की अतिवृष्टि के कारण सभी फसले
जिसमें बाजरा, ज्वार, मूंग, चवला आदि खराब हो गई है। प्रार्थीया ने
किसानो के खेतो की गिरदावरी रिपोर्ट करवाकर उचित मुआवजा दिलवाने हेतु
निवेदन किया है।
2. समस्त ग्रामवासी ग्राम चाचियावास ने अवगत कराया कि मेघवंषी की बेरी के
पास पंचायत की जमीन पर किसी ने अतिक्रमण कर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा
लिया है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण हटवाने हेतु निवेदन किया है।
3. समस्त बैरवा समाज ग्राम जैतपुरा ने अवगत कराया कि जैतपुरा में ख.न.
715 में पिछले काफी समय से 15-20 परिवार मकान बना कर रह रहे है।
प्रार्थीगण ने आबादी भूमि आंवटन करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. रावत सिंह निवासी चोधरी कॉलोनी लोहागल अजमेर ने अवगत कराया कि दिनांक
06.05.2025 से पहले 7-8 राजेज में एक बार पानी आता था। परन्तु 06.05.2025
के बाद कॉलोनी में पानी नही आ रहा है। प्रार्थी ने कॉलोनी में पानी की
समस्या का समाधान निकलवाने हेतु निवेदन किया है।
5. समस्त ग्रामवासी ग्राम जाखोलाई ने अवगत कराया कि ग्राम जाखोलाई को
बिसलपुर जल परियोजना का लाभ नही मिल रहा है। ग्राम में कही भी पीने लायक
मीठा पानी नही है और मवेषी पानी की तलाष में दर-दर की ठोकरे एवं पत्थरों
की मार झेल रहे है। गांव में अन्य गांव भदूण से पानी मंगवाना पड़ता है।
प्रार्थीगण ने गंाव में मोरियानाका पर बिसलपुर जल परियोजना के तहत टंकी
का निर्माण करवाकर उसे बिसलपुर जल परियोजना से जोड़कर मीठे पानी की सुचारू
व्यवस्था प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. लक्ष्मी देवी निवासी ग्राम जाटिया जिला अजमेर ने अवगत कराया कि
प्रार्थिया का मकान बना हुआ है जिसका आवासीय पट्टा बनवाने हेतु ग्राम
पंचायत में फाईल जमा करवाई थी। प्रार्थीया पिछले 4 वर्षो से पट्टा लेने
हेतु ग्राम पंचायत के चक्कर काट रही है परन्तु ग्राम विकास अधिकारी
द्वारा परेषान किया जा रहा है। पट्टा जारी करने के एवज में रिष्वत मांगी
जा रही है। प्रार्थिया ने जांच करवाकर ठोस कार्यवाही करने हेतु निवेदन
किया है।
7. मीरा निवासी ग्राम लक्ष्मीखेडा जिला ब्यावर ने आवास किष्त जमा करवाने
हेतु निवेदन किया है।
8. समस्त ग्रामवासी ग्राम जाखोलाई ने अवगत कराया कि ग्राम जाखोलाई के
शमषान स्थल पर टीनषेड नही होने के कारण दाह संस्कार करने में काफी समस्या
का सामना करना पड़ रहा है। वर्षाऋतु में तो हालत और भी खराब हो जाती है।
प्रार्थीगण ने शमषान स्थल पर टीनषेड व बैठने हेतु भवन का निर्माण करवाने
हेतु निवेदन किया है।
9. समस्त ग्रामवासी मसूदा ने अवगत कराया कि मसूदा क्षेत्र में बान्दनवाड़ा
रोड पर मेडतिया पेट्रोप पम्प के पास से 33 के.वी. विद्युत लाईन रतन नगर
से आवासीय कॉलोनी में रिहायषी मकान के पास व उपर से गुजर रही है। जिस
कारण आये दिन करंट का खतरा बना रहता है। प्रार्थीगण ने उक्त लाईन को
षिफ्ट करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में श्रीमान् हगामी लाल चौधरी उपजिला प्रमुख, श्री नन्दाराम मूण्ड
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित श्रीमती निषा सहारण अति. मुख्य
कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी लोकपाल (नरेगा), ,
डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री
संजय तनेजा संयुक्त निदेषक कृषि विभाग, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त
निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्रीमती मेघा रतन उपनिदेषक महिला
अधिकारिता विभाग,, श्री रामवतार समाज कल्याण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय
अधिकारीगण उपस्थित रहंे।

दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589

पिछला “SPCDF को मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटी का दर्जा देने के प्रस्ताव पर अजमेर डेयरी का कड़ा विरोध, RCDF के साथ खड़ी” अगला इतिहास विभाग के विद्यार्थियों का गंगा संग्रहालय में हुआ शैक्षणिक भ्रमण

Leave a Comment Cancel reply

Recent Posts

  • जीएसटी में सुधार का आमजन को मिले लाभ – जिला कलक्टर
  • अवैध खनन की रोकथाम को लेकर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने ली बैठक
  • शहरी सेवा शिविर
  • जर्जर भवन का उपयोग तुरंत बंद करें, सफाई सुधारें, वर्कशॉप को स्थानांतरित करें- देवनानी
  • *श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव कार्यक्रमों के तहत सांस्कृतिक संध्या सम्पन*

संपादक की पसंद

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
Loading...
दखल

पिज्जा खाने से रुकी किरपा आ जाती है

December 14, 2024
दखल

पाकिस्तान सम्भले अन्यथा आत्मविस्फोट निश्चित है

February 20, 2023
दखल

श्रद्धा जैसे एक और कांड से रूह कांप गयी

February 16, 2023
दखल

अमृत की राह में बड़ा रोड़ा है भ्रष्टाचार

February 8, 2023
दखल

सामाजिक ताने- बाने को कमजोर करती जातिगत कट्टरता

February 4, 2023

जरूर पढ़े

Loading...
गेस्ट राइटर

गांव, गरीब और किसान की सुुध लेता बजट

February 2, 2018
© 2025 • Built with GeneratePress