जयपुर, सितम्बर, 2025 – जेसीबी ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया है। दीपक शेट्टी, सीईओ और प्रबंध निदेशक, जेसीबी इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हम सरकार के दूरदर्शी जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हैं। जीएसटी को दो-दर संरचना में सरल बनाने और इनवर्टेड ड्यूटी की समस्या के समाधान से कारोबार करने में आसानी होगी। त्योहारों के मौसम से पहले ट्रैक्टर, कृषि मशीनरी और सिंचाई प्रणालियों जैसे कृषि उपकरणों पर जीएसटी में कमी से ग्रामीण ग्राहकों को लागत में सीधी राहत मिलेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा मिलेगी। ये सुधार भारत सरकार के बुनियादी ढांचा विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति पर केंद्रित विज़न के अनुरूप हैं — और इन दोनों क्षेत्रों में जेसीबी मशीनों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है।”