अजमेर 08 सितम्बर। सप्तक संस्था की ओर से प्रतिवर्ष रंगमंचीय विद्या के लिए दिया जाने वाला राज्य का प्रतिष्ठित सम्मान महर्षि भरत मुनि अवार्ड इस वर्ष अजमेर के नरेंद्र भारद्वाज को प्रदान किया गया। अजमेर के सूचना केंद्र में 8 सितंबर सोमवार को आप हम संस्था और सपना संस्था की ओर से आयोजित हुए 21 वे बाल एकांकी समारोह में यह सम्मान श्री भारद्वाज को प्रदान किया गया।
नरेंद्र भारद्वाज पत्रकार, कहानीकार, साहित्यकार, नाटककार के अलावाएक सरकारी कार्मिक भी है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के रूप में वे शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही प्रतिष्ठित दैनिक नवज्योति समाचार पत्र में भी वह विगत 30 वर्षों से लेखन का कार्य करते रहे हैं स उनके लेख आदि इसमें प्रकाशित होते रहे हैं सदैनिक नवज्योति में पत्रकार के रूप में भी आप पिछले 30 वर्षों से सेवा दे रहे हैं।
श्री भारद्वाज 1998 से ही नाटकों के प्रति अपने गहरी रुचि रखते हुए नाटकों को बढ़ावा देने के लिए इस शहर में कार्य करते रहे हैं।
वह आधुनिक नाटक कला संस्थान की ओर से आयोजित होने वाले बाल और युवा नाटक प्रशिक्षण शिविर में लगातार संयोजन करते रहे हैं। इसी प्रकार आप हम और सपना संस्थान की ओर से 21 सालों से आयोजित होने वाले इस अजयमेरु बाल एकांकी में समारोह में भी संयोजक का दायित्व निभाते रहे हैं स इस सबके अलावा सरकारी विद्यालयों में नाटकों के प्रति अलग जागते रहे हैं स उन्होंने विभिन्न कहानी लिखी है स जिनमें आंवले का पेड़ नामक कहानी उनकी कलंकुर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही स उनके लिखे गए नाटकों का मंचन आधुनिक नाट्य कला संस्थान की ओर से होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भी किए जाते रहे।
शहर के प्रतिष्ठित और भव्य आयोजन जो शहर के पत्रकार साहित्य का लेखक व्यवसाय और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाता रहा होली के अवसर पर फागुन समारोह उसमें भी श्री भारद्वाज ने नाटकों का मंचन भी किया और संचालन भी बखूबी किया उनके संचालन को आज भी लोग याद करते हैं।
उन्हें यह सम्मान पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व महानगर संघचालक व सप्तक के संरक्षक सुनील दत्त जैन, अध्यक्ष गोपी मीरानी, नरेंद्र जैन ने प्रदान किया स इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष सतीश बंसल पूर्व महापौर संपत सांखला, कमल प्रकाश किसनानी, सपना संस्था के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, आप हम संस्था के अध्यक्ष विष्णु अवतार भार्गव, सचिव सीमा भार्गव, पूर्व पार्षद सुभाष खंडेलवाल, समाजसेवी सुमन खंडेलवाल रविंद्र आदि उपस्थित थे