
भंवरलाल कोठी स्कूल में आज 5 सितंबर 2025 को 69वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ, ब्यावर की छात्रा सुश्री भूमिका प्रजापति ने कुश्ती 19 वर्ष आयु में गोल्ड मेडल जीता और अब यह राज्य स्तर पर खेलने जाएगी । तथा छात्र श्री कर्तव्य भाटी ने कुश्ती 17 वर्ष आयु में सिल्वर मेडल जीता । इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ .निवेदिता पाठक ने कहा कि इस तरह के खेलों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।प्रधानाचार्या ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और परिश्रम की सराहना की।
इस अवसर पर वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ नरेंद्र पारख, शैक्षणिक निदेशक डॉ आर सी लोढ़ा, प्रधानाचार्या डॉ निवेदिता पाठक, उपप्रधानाचार्य श्री नागेश राठौड ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शुभकामनाएं दीं।