बीमा सप्ताह के दौरान आज कार्मिकों के लिए निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन मण्डल कार्यालय, अजमेर में किया गया। इसमें मंडल कार्यालय में कार्यरत महिला एवं पुरुष कार्मिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आने वाले दिनों में पॉलिसीधारको के लिए संगोष्ठी तथा सेवानिवृत कार्मिकों के सम्मान का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।