विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ
हजारों लोगों को मिलेगी राहत, सीसी व डामर से बनेगी सड़क
अजमेर, 10 जनवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की सड़कों के सुधार एवं नवनिर्माण के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है। बजट घोषणा, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यों के तहत अजमेर उत्तर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में करोड़ों रूपए की लागत से सड़के बनाई जा रही है। शीघ्र ही आमजन को सड़कों की अव्यवस्था से राहत मिल जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को मित्तल अस्पताल से बी.के. कौल नगर होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह सड़क 6 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से बनाई जाएगी। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर को सड़कों की दृष्टि से विकसित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। कचहरी रोड़ पर सड़क निर्माण कार्य में बार-बार समस्या आ रही थी उसे भी सुधारा गया है। शीघ्र ही अन्य सड़कों को भी मरम्मत या नवीनीकरण किया जाएगा। मित्तल अस्पताल से टेलीफोन एक्सचेंज चौराहे तक की सड़क बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। अजमेर उत्तर क्षेत्र अन्तिम सिरे पर होने के कारण पेयजल आपूर्ति की समस्या रही है। अब इसे टेल एण्ड से फ्रण्ट एण्ड का बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यहां तीन रिजर्वायर बनाने एवं नसीराबाद से नौसर तक नई पाईप लाईन बिछाने के लिए 270 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। भूमि आवंटन भी किया गया है। बीसलपुर बांध से निर्भरता कम करने के लिए पहली बार फॉयसागर झील का पानी पेयजल के लिए उपलब्ध हुआ है। यहां से 4.5 एमएलडी पानी लेने के लिए एक करोड़ की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार अजमेर शहर के पारम्परिक जल स्त्रोतों 22 बावडियों का चिन्हीकरण कर पानी फिल्टर प्लांट तक लाया जाएगा। बिसलपुर बांध से पानी की आवक बढ़ाने के लिए इण्टेक वेल भी बनाया जाएगा। ईआरसीपी परियोजना से फॉयसागर को जोड़ने से हमेशा पानी भरा रहेगा। जलदाय विभाग के पम्पिंग स्टेशनों पर निर्बाध विद्युत आपूत्रि्त क लिए अतिरिक्त फिडर से जोड़ने के लिए भी पर्याप्त राशि स्वीकृत की गई है।
उन्होंने कहा कि अजमेर की पहचान शिक्षा नगरी के रूप में बनी रहनी चाहिए। इसके लिए भारतीय तकनीकी संस्थान की तर्ज पर आरआईटी के लिए महिला इंजीनियरिंग कॉलेज का चुनाव किया गया है। इसी प्रकार आयुर्वेद विश्वविद्यालय भी खुलेगा। इसके लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। एम्म के स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान टीबी अस्पताल भवन में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बनाया जाएगा। कोटड़ा में भी सैटेलाईट चिकित्सालय बनेगा।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अजयसर में लेपर्ड सफारी विकसित की जाएगी। यहां तक सुगम पहूंच सुनिश्चित करने के लिए चामुण्डा माता मन्दिर तक रोपे वे बनाया जाएगा। म्यूजियम बनने से भी पर्यटन में वृद्धि होगी। यातायात को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए इलेक्टि्रक बसें चलाई जाएगी। इसी प्रकार एथेलेटिक एकेडमी और स्पोट्र्स कॉलेज आरम्भ होने से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। रोजगार बढ़ाने के लिए आईटी पार्क की स्थापना होगी। इसके लिए भूमि आवंटन किया जा चुका है। रोडवेज बस स्टेण्ड भी 40 करोड़ की लागत से नया बनाया जाएगा।
इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण नित्या के., अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, श्री प्रवीण जैन सहित आमजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।