आज दिनांक 07 जनवरी – भारतीय राष्टीय काग्रेस नई दिल्ली के राष्टीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन जी खडगे साहब की चादर लेकर पहंुचे राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेषाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के अजमेर आगमन पर राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेष सचिव डॉ. सुनील लारा के नेतृतव में अम्बेडकर सर्किल पर 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेष सचिव डॉ. सुनील लारा ने बताया कि हर वर्ष उर्स के मौके पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा ख्वाजा साहब की दरगाह में अमन चैन की दुआ के साथ चादर पेष की जाती है इसी के चलते आज भारतीय राष्टीय काग्रेस नई दिल्ली के राष्टीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन जी खडगे साहब की चादर अजमेर पहंुची जहॉं कांग्रेस नेताओ ंका 51 किलो की माला पहनाकर भव्य व जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेषाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने डॉ. सुनील लारा से व्यक्गितगत वार्ता की व सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से लोकेश शर्मा, सागर मीणा, एन.एस.यू आई छात्र नेता अंकित घारू, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष निर्मल बेरवाल, दीपक यादव, पवन ओड, फारूक खान, अकबर खान, अमित टांक, भगवान सिंह चौहान, जसवंत भड़ाना, सूरज हरियाला, विजय शर्मा, विकास गोरा, कपिल लोहिया, राकेश शर्मा, रवि बागड़ी, संजय यादव, जसप्रीत छाबड़ा, हरीश गोरा, सूरज हरियाला, विक्रम राठौर, गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र जोनी, राजवीर गुर्जर, पवन सिसोदिया, हरीश कुमार, तरुण गहलोत, विनय समरवार, संजय यादव, जसप्रीत छाबड़ा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478