अजमेर ! मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813 वॆं सालाना उर्स के अवसर पर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे की तरफ से मखमली चद्दर एवं अकीदत के फूल पेश कियें!
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गेंं की चादर लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लेकर अजमेर पहुंचे !
राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गें की चादर पेश कर दरगाह में खडगें का संदेश पढ़कर सुनाया गया संदेश में उन्होंने कहा कि इंतेहाई अक़ीदत व एहतराम के साथ मैं ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी (रह.) के 813 वें उर्स मुबारक के मौक़े पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की ओर से चादर रवाना करते हुए ख़ुद को बेहद ख़ुशक़िस्मत महसूस कर रहा हूँ। कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते आज उस परंपरा को निभाने का मौका मिला जो साल-दर-साल हमारी पार्टी निभाती है।
इसके पीछे देश के हर नागरिकों का कल्याण और विश्व कल्याण की भावना है। चादर चढ़ाने के पीछे हमारे देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब, क़ौमी एकता, आपसी भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की अलामत है। पूरी दुनिया को इससे यह संदेश जाना चाहिए कि हिंदुस्तान में क़ौमी इत्तेहाद और भाईचारा की जड़ें इतनी गहरी हैं कि वे चंद झोंकों और विकृत सोच के लोगों द्वारा हिलाई नहीं जा सकती हैं। हमारे पुरखों ने संविधान बनाते समय कौमी एकता की भावना को केंद्र में रखा था जिसकी हिफाज़त करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
यहां मैं ये याद दिलाना चाहूंगा कि 2025 हमारे महान नायक महात्मा गांधीजी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी का साल है। 1924 में उनकी अध्यक्षता में देश भर के लोग बेलगांव में एकत्र हुए थे और उन्होंने छुआछूत, भेदभाव और नफरत की भावना के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था। हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि नफरत के सौदागरों ने ही हमसे राष्ट्रपिता को छीना है, लेकिन उनके विचार जिंदा हैं जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के सरोकारों को आगे रख कर संघर्ष कर रही है। इसलिए, अमन चैन और भाईचारे का संदेश ख़्वाजा की बारगाह से पूरी दुनिया में जाना चाहिए।
हम दुआ करें कि मुल्क के अंदर अमन, शांति, प्यार व मोहब्बत, जम्हूरियत और सदियों पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब चांद और सूरज की मौजूदगी तक कायम रहे।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक इंसाफ आजाद प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी एम डी चौपदार विधायक रफीक खान अमीन कागजी जाकिर केसावत मेहमुद खान विकास चौधरी पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ धर्मेंद्र राठौर डाँ राजकुमार जयपाल पुर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर राकेश पारीक रामनारायण गुर्जर महेंद्र सिंह रलावता हेमंत भाटी हाजी इन्साफ अली नाथूराम सिनोदिया डॉ श्री गोपाल बाहेती शिव प्रकाश गुर्जर रूबी खान शिवकुमार बंसल मामराज सेन डॉ संजय पुरोहित डाँ द्रोपदी कोली सुनील लारा प्रियदर्शी भटनागर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे !
प्रेषक
इं इंसांफ आजाद
राष्ट्रीय संयोजक
अल्पसंख्यक विभाग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी
+919214000100