अजमेर 6 जनवरी ( ) श्री मानस मंडल, पट्टी कटला, नया बाजार अजमेर के तत्वाधान में 19 जनवरी रविवार को जनकपुरी, गंज अजमेर में संगीतमय सचित्र लीलाओं के साथ श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया जायेगा l
श्री मानस मंडल, पट्टी कटला के अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) व सचिव नंदकिशोर गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी रविवार को प्रातः 10:15 बजे गणेश पूजन एवं जोत प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा तथा 11:00 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ प्रारंभ होगा पाठवाचन कोलकाता के श्री संदीप सुल्तानिया करेंगे l
हनुमान गर्ग व नंदकिशोर गोयल ने बताया कि श्री संदीप सुल्तानिया द्वारा भीमबली का अहिलावती से विवाह, बर्बरीक जन्मोत्सव, लीले की सवारी, बर्बरीक द्वारा पत्ता छेदन की परीक्षा, बर्बरीक द्वारा शीश का दान व खाटू में शीश का प्रगट होना आदि प्रसंगों की सचित्र लीलाओं के साथ प्रस्तुति दी जायेगी l उन्होंने बताया कि पाठ में बैठने के लिये निशुल्क 108 आसन की व्यवस्था रखी गयी है l
सोमवार को मानस मंडल में कार्यक्रम के पोस्टर, कैलेंडर का विमोचन किया गया, विमोचन कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हनुमान गर्ग, सचिव नंदकिशोर गोयल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सूरज गर्ग, ललित अग्रवाल, प्रदीप बंसल, दिनेश प्रणामी, अनिल बाड़मेरी व शैलेंद्र अग्रवाल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे l
श्री मानस मंडल के पदाधिकरियों ने सभी धर्मप्रेमियों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है l
नंदकिशोर गोयल
सचिव
9829186061,7967909910