फिट इंडिया मूवमेंट के एम्बेसडर व फिटनेस इंफ्लून्सर मोहसिन खान ने साल की शुरुआत फिटनेस को अपने जीवन में अहम हिस्सा बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
मोहसिन खान ने बताया कि बच्चों को मोबाइल सोशल मीडिया जैसे चीज़ों से दूर रखने का एक मात्र उपाए खेल व फिटनेस है और बच्चों को उनकी छोटी उम्र से ही इन चीज़ों की आदत से बचाने के लिए खेल व शारिरिक व्यायाम करना चाहिए। खान ने बताया बच्चों के 6 महीने से हो उनको प्रकृति के माहौल में घुमाना फिराना चाहिए जैसे उनके साथ आप वॉक पर जाए, उन्हें पेड़ पौधो, पक्षियों व पहाड़ जैसे प्राकर्तिक वातावरण से अवगत करवाए । इसकी शुरुआत मोहसिन खान ने अपनी पांच माह की बेटी मिबसम फातिमा के साथ 10 किलोमीटर वॉक के साथ कि व बीच बीच मे स्ट्रॉलर में बच्ची को बैठा कर दौड़ भी लगाई। मोहसिन ने बताया कि फिट इंडिया की टैग लाइन “फिटनेस का डोस आदा घंटा रोज़” को सभी अजमेर वासी अपनावे व परिवार के साथ शारीरीक व्यायाम करे जिस प्रकार हम परिवार के साथ मूवी व सीरियल वगेरा देखते है, पिकनिक पर जाते है, परिवार के साथ कि शॉपिंग जाते है उसी प्रकार फिटनेस के लिए भी हमे परिवार सके साथ एक्सरसाइज को अपने जीवन मे उपयोगी बनाना चाहिए