राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल को उत्कृष्ठ स्काउटिंग नेतृत्व हेतु प्रांसला राजकोट में आयोजित 25 वें राष्ट्रीय कथा शिविर में उच्च न्यायालय के सम्माननीय न्यायाधीश मुस्ताक , भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ अजय कुमार सूद , स्वामी धर्मबंधु द्वारा सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में कर्नाटक के न्यायाधीश कृष्णा भट्ट ,जनरल जीडी बख्शी, नौ सेना के रियर एडमिरल शतीश वासुदेव, कैप्टन शशांक शर्मा ने शिविर में मार्गदर्शन दिया। ध्यातव्य है कि कालेल के नेतृत्व में 9 स्काउट्स अर्जुनराम , भारत , भूपेंद्र , क्रिश मेघवंशी रोहित कुमार ,प्रकाश ,लोकेश सिंह राठौड़,मोहन , निर्मल राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं। शिविर का समापन 5 जनवरी 2025 को होगा।